Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लुटेरी दुल्हन ने 5 राज्यों मे की 4 शादी, रिश्तेदार चढ़े पुलिस के हत्थे

इंदौर। इंदौर पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन के नजदीकी रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया। आरोपी पांच राज्यों में चार शादी कर फरार हो चुकी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

दो बेटियों को छोड़कर फरार हुई पत्नी

दरअसल इंदौर महिला थाना पुलिस ने राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले उम्मेद सिंह की शिकायत पर आरोपी महिला लक्ष्मीबाई उसके मौसा राजू सनोरिया और मौसी कमला बाई सनोरिया के खिलाफ झूठ बोलकर शादी करने और धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। फरियादी उम्मेद सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल 2016 को लक्ष्मीबाई निवासी गोरी नगर से उसने बिजासन माता मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद एक तीन साल और एक डेढ़ साल की बेटी है। वह तमिलनाडु में काम करता है। दूसरी बेटी को पत्नी लक्ष्मी जन्म देने वाली थी, तभी उसकी मौसी कमलाबाई और मौसा  राजू ने उसकी डिलीवरी के लिए अहमदाबाद बुलाया। यहां दूसरी बच्ची को जन्म देने के बाद मुझसे रुपयों की मांग की।

घर के जेवर लेकर हुई फरार

मैंने शादी के बाद से सास-ससुर के खाते में 6 लाख जमा करवा रखे हैं। बावजूद इसके वे मुझे मेरी दोनों बेटियां देकर चले गए।कुछ दिन ससुराल में रहने का बोलकर लक्ष्मी  बाई वापस नहीं आई बाद में काफी दिन बीतने पर वह नहीं आई। उसे लेने माता-पिता से बात कर इंदौर आया तो पता चला उसकी तीसरी शादी उसके माता-पिता ने अहमदाबाद में की है। इसके पहले मुंबई में एक आदमी से भी वह शादी कर एक बच्ची को जन्म दे चुकी है।

मौसा- मौसी बेटी लक्ष्मी  की शादी करवाकर लोगों से रुपये व जेवर हड़प लेते हैं। जांच के बाद पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर सास-ससुर को गिरफ्तार भी कर लिया है।पूछताछ में ये भी खुलासा हुवा हे की लुटेरी दुल्हन अभी तक अलग अलग राज्यों मे चार झूठी शादी करके घर के जेवर रुपए लेकर फरार ही चुकी हे.फिलहाल अब पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट