Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में दो बस संचालकों के बीच हुआ विवाद, ये था पूरा मामला।

इंदौर : इन्दौर से संचालित होने वाली बसों को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षो में जमकर मारपीट भी हुई , जिसके बाद दोनों पक्ष छत्रीपुरा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई, छत्रीपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बसों की टाइमिंग को लेकर बनी विवाद की स्थिति

इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड पर आए दिन गाड़ी चलाने को लेकर विवाद होता रहता है, वहीं अटल बस सर्विस और एक अन्य बस संचालक का बस की टाइमिंग को लेकर सगोर कुटी में भी विवाद हुआ था, विवाद के बाद बस संचालक हिमांशु उपाध्याय अटल बस सर्विसेस के संचालक विवेक गौड़ से बात करने पहुंचा , उसी दौरान मारपीट हो गई जिसमें हिमांशु उपाध्याय के साथ विवेक गौड़ सहित अन्य लोगो ने मारपीट कर हिमांशु के कपड़े फाड़ दिए और पैरों पर भी लाठियों से हमला कर घायल कर दिया बस संचालक हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि उसकी बस भी विवेक गौड़ ने अपने कब्जे में ले ली।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जाँच

मारपीट और विवाद होने के बाद दोनों ही पक्ष छत्रीपुरा थाने पहुंचे जहाँ हिमांशु उपाध्याय ने विवेक गौड़ सहित अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट