Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर शहर के चार बड़े तालाब हुए लबालब, अभी जारी रहेगा बारिश का दौर

इंदौर। इस बार मानसून की बेरुखी और अलग-अलग दौर में हुई बारिश के बावजूद जिले में 32 इंच बारिश हो चुकी जबकि औसतन कोटा 34-35 इंच का है। अभी मानसून की बिदाई में कैलेंडर के हिसाब से सितम्बर के चार दिन बाकी हैं। मौसम विभाग ने भी 29 सितम्बर तक बारिश की संभावना जताई है। अगर बारिश हो तो भी यह जिले के लिए अच्छा होगा और अगर नहीं होती है या कम भी होती है तो अब इतनी चिंता की बात नहीं है। जिले के बड़े तालाब लबालब होकर स्थिति अच्छी है। ऐसे में अप्रैल-मई में जलसंकट की आशंका नहीं है। इसी कड़ी में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर को जल प्रबंधन के मामले में देश में नंबर 1 होने के लिए उचित निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर मालवा-निमाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में पहले बोवनी हुई सोयाबीन भले ही कुछ खराब हो गई हो लेकिन दूसरी बोवनी की सोयाबीन की नई वैरायटियों की फसलें पककर तैयार हैं और किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

अभी जारी रहेगा बारिश का दौर

ऐसे ही तालाबों की स्थिति जाने तो सबसे बड़े सिरपुर तालाब की क्षमता 19 फीट है। बीते 10 दिनों में इसने कई बार क्षमता से ज्यादा का जल स्तर पार किया लेकिन सायफन ज्यादा देर तक खोले नहीं जा सके क्योंकि बारिश का तेजी वाला रुख लगातार नहीं रहा। अभी भी यह अपनी क्षमता तक तो लबालब है। ऐसे ही बडे सिरपुर तालाब की क्षमता 16 फीट है जिसमें अभी 15.2 फीट तक पानी भरा है। छोटा सिरपुर की क्षमता 14 फीट है जिसमें 13.12 फीट पानी है। पीपल्यापाला तालाब (रीजनल पार्क) की क्षमता 22 फीट है जो लबालब है। ऐसे ही बड़ा बिलावली की क्षमता 34 फीट है जिसमें 23.5 फीट पानी व छोटा बिलावली की क्षमता 22 फीट है जिसमें 8.10 फीट पानी भरा है।

डेंगू के फिर 17 नए मरीज मिले

शहर में शनिवार को डेंगू के 6 नए मरीज मिलने से जहां राहत थी लेकिन रविवार 17 नए मरीज मिले जिनमें 11 बच्चे हैं। इनके सहित अब कुल डेंगू मरीजों की संख्या 384 हो गई है। इनमें एक्टिव मरीज 23 हैं जबकि 13 मरीज भर्ती हैं। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले हैं उनमें सिंगापुर टॉउनशिप, अग्रवाल नगर, वसंत विहार, सिलीकॉन सिटी, कालिंदी गोल्ड, विष्णुपुरी, ऋषि नगर, गुलाब बाग, सपना-संगीता रोड, पीपल्याराव, भागीरथपुरा, सुविधि नगर, फिरोज गांधी नगर, न्यू गौरी नगर, भानगढ आदि के रहवासी हैं। इन स्थानों पर लार्वा सैंपल लेने के साथ टीमें छिड़काव में जुटी हैं। खास बात यह कि इनमें कई कॉलोनियों तो पॉश क्षेत्र में हैं लेकिन घर परिसर के गमलों, छतों पानी जमाव के कारण लोग डेंगू की चपेट में आए।

इसके पूर्व शनिवार को दौलतबाग, खजराना, लाहिया कॉलोनी, नेहा, पालदा में मरीज मिले थे। शुक्रवार को साकेत नगर, भंवरकुआ, महालक्ष्मी नगर, वीणा नगर, अरिहंत नगर, श्रीराम नगर, अमितेष नगर, सवार्नंद नगर, इंद्रपुरी, मेघदूत नगर, भाग्य लक्ष्मी कॉलोनी, विजय नगर, साउथ तुकोगंज, बड़ी ग्वालटोली व क्लर्क कॉलोनी में मरीज मिले थे। ऐसे ही सिलीकॉन सिटी, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी, विदुर नगर, शिव सिटी, एलआईजी, सदर बाजार, रामबाग, वैशाली नगर, लोधी मोहल्ला, दशरथ बाग, सुंदर नगर, शांति नगर, नेमी नगर, ब्रज विहार, परिवहन नगर, सुखलिया, नंदा नगर, खजराना, एकता नगर,ओमेक्स सिटी में जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लिंबोदी, नायता मुंडला व देपालपुर में भी मरीज मिले थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट