Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में हुए दोहरे हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार लिया

इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने गुरुवार रात को पालदा में हुए दोहरे हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई संतोष दूधी के अनुसार आरोपी मोहित, अंकित गेहलोत, उसका भाई मोंटी गेहलोत और एक नाबालिग है, जबकि हमले के वक्त मौजूद आरोपी गुल्ला, सद्दा उर्फ सादिक और एक अन्य फरार हैं। हत्याकांड में शुरुआती भूमिका वाले चिंटू मुजाल्दे को भी आरोपी बनाया जा रहा है। उसने ही पाताल सिंह नामक युवक का मोबाइल दीपांशु को सुधारने के लिए दिया था। चोरी के मोबाइल के शक में दीपांशु ने उससे बिल मांगा था, तभी से उनमें तनातनी चल रही थी। उधर, आरोपी गेहलोत बंधु पहले से दीपांशु के दोस्त अजय और संजय को आए दिन धमकाते थे। रूम में जाकर शराब पीना, मटन बनवाने जैसे काम कराते थे। इससे संजय व अजय भी परेशान थे।

बतादें कि गुरुवार रात पालदा चौराहे के पास हनुमान मंदिर के सामने दो पक्षों में जमकर चाकू चले थे। रात 10.15 बजे हुए विवाद में दो दोस्तों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। हत्या के पीछे मोबाइल के पैसों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा था। भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम मयंक (21) पिता दिनेश कनासे, निवासी टांडा बलवाड़ा और अमित (24) पिता गोपाल मुजाल्दे निवासी आगर, उदयनगर, देवास है। मयंक की चाकू के गंभीर वार से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी , जबकि अमित ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा दिया था ।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट