Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नौकर ने इस तरह अपने मालिक से लूटे 12 लाख रुपये

इंदौर में चोरी

इंदौर. इंदौर में रेडीमेड कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले नौकर ने अपने ऊपर हो गए कर्ज को चुकाने के लिए अपने ही मालिक को अपने दो साथियों के साथ मिलकर निशाना बनाया और बीच रास्ते में रात के समय रोककर मालिक की गाड़ी से  12 लाख  नगदी से  भरा बैग चोरी करवाया।

जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फुटेज की मदद से कारोबारी के नौकर व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 2 लाख रूपए चोरी के जप्त हुए हैं। एक आरोपी अभी फरार है, जिसके पास चोरी के 10 लाख रुपए है। एमजी रोड पुलिस ने चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी रेडीमेड कारोबारी का नौकर ही निकला।

आरोपी नितिन ने अपने मालिक महेश तोषनीवाल की 2 हफ्ते से रेकी कर चोरी करने की योजना बनाई थी। जहां आरोपी ने अपने दो साथियों को अपने मालिक के द्वारा लाखों रुपए एकत्रित कर ले जाने की बात बताई थी। वही नौकर के दो साथियों ने महेश को रात के समय में रोककर एक्सीडेंट की  बात को लेकर विवाद किया तो ही तीसरे आरोपी ने गाड़ी में रखे 1200000 रुपए से अधिक रुपए से भरे  को  बेग को चुरा कर भाग निकले थे।

घटना के बाद लगातार पुलिस आरोपियों  की तलाश में जुटी थी, वही पुलिस को सफलता जब मिली पुलिस ने कारोबारी के नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना करना मान लिया।  आरोपी नौकर ने बताया कि उसके ऊपर एक लाख से अधिक का कर्ज हो चूका था , उसके  बाद  आर्थिक हालत ठीक नहीं थी जिसके चलते उसने योजना चोरी करने की बनाई थी ।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट