Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पूर्व मेयर प्रमोद दुबे पर तिरंगे के अपमान का आरोप, BJP ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

रायपुर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े राजनीतिक आयोजनों में राष्ट्रीय झंडे के सम्मान से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। रायपुर में आजादी की गौरव यात्रा निकाल रहे नगर निगम के सभापति और कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने तिरंगा झंडा अमर रहे का नारा लगा दिया। अब भाजपा इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बता रही है। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा, हमारा तिरंगा जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।

कांग्रेस के इन्ही तिरंगा यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रायपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे अमर शहीदों के लिए लगाए जाने वाले नारे तिरंगे के लिए लगा रहे हैं. प्रमोद दुबे के इस वायरल वीडियो पर बीजेपी ने संज्ञान लिया है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेसियों को बीजेपी से दिक्कत है तो रहे मगर तिरंगे का अपमान नहीं सहा जाएगा. साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेसी बार-बार तिरंगे का अपमान कर रहे है. बीजेपी कानून सलाह ले रही है. तिरंगे के अपमान को बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

राजनांदगांव महापौर ने भी पकड़ा था उल्टा तिरंगा!

एक धार्मिक यात्रा के दौरान राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख के द्वारा उल्टा तिरंगा पकड़ कर चलने के मामले में बीजेपी पुलिस अधीक्षक तक शिकायत कर चुकी है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञानप सौंप ध्वज सहिंता के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट