Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार में 305 करोड़ का डैम टूटा, हज़ारों की जान खतरें में

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र में कारम नदी पर निर्माणाधीन डैम में दरार आने से हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने एहतियातन 13 गांवों को खाली कराया है. पुलिस एवं प्रशासन का अमला जगह-जगह अलर्ट की सूचना दे रहा है. इसी के चलते राजस्थान को जोड़ने वाले मुंबई-आगरा फोरलेन धार-मानपुर मार्ग सहित धार को मुंबई आगरा मार्ग से जोड़ने वाले सड़क मार्ग को भी बंद किया गया है. डैम में दरार की खबर से ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

धार जिले के धरमपुरी तहसील में स्थित कारम नदी पर बन रहे करीब 305 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे डैम में लीकेज की सूचना से हड़कंप मच गया है. इस परियोजना में 8 गांव की जमीन डूब में आई थी. करीब 8000 से 11000 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए उक्त डैम से पानी मिलना था.

गुरुवार दोपहर को डेम में लीकेज की सूचना मिलते ही कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और लीकेज को देखते हुए अधिकारियों ने 11 गांव में अलर्ट जारी करवा दिया है तथा हर समय सतर्कता बरतने की बात कही है. साथ ही विशेषज्ञों का दल बुलवाकर सुधार कार्य की बात कही जा रही है.

वहीं उक्त डैम निर्माण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार आंदोलन, धरने और भूख हड़ताल भी लोगों द्वारा यहां की गई. अब डैम में लीक की सूचना से ग्रामीणों के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार डैम में जल भरण की क्षमता तीर 43.98 मेट्रिक घन मीटर रखी जानी है, परंतु डैम के लीकेज होने से जगह जगह से पानी निकलने लगा है. ऐसे में निर्माण को लेकर कई सवाल भी उठने लगे हैंत. आज भोपाल से विशेषज्ञों का दल यहां पहुंचने वाला है जो पूरी जांच-पड़ताल के बाद प्रशासन को रिपोर्ट देगा.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट