Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महू विधनासभा के किसानों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए गए

महू। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर महू विधनासभा के किसानों को वनाधिकार पट्टे वितरित किये गए।

बता दें कि वन पट्टे वितरण का कार्यक्रम महू डॉक्टर बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी में रखा गया । मंत्री उषा ठाकुर , कविता पाटीदार पुंजलाल निनामा ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुवे दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में वनाधिकार 71 पट्टे का वितरण किया गया। महू विधनासभा क्षेत्र के आये किसानों को वनाधिकार पट्टे मिलने पर मंत्री उषा ठाकुर का अभिवादन किया।

मंत्री उषा ठाकुर ने मंच से सम्बोधित करते हुवे कहा कि यह वर्ष कुषा भाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी दिवस के रूप में बनाते हुवे प्रतिदिन एक पौधा लगाने का प्रण स्वयं मंत्री और उपस्थित लोगों को दिलवाया। उषा ठाकुर ने सभी वनाधिकार किसानों से भी आग्रह किया है कि घर के आस पास भी एक पौधा या फलदार पौधा जरूर लगाएं । साथ ही आने वाले एक वर्ष तक के लिए सरकारी कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह के स्थान पर गाय के गोबर से बने स्मृति चिन्ह भेंट करें और बुके के स्थान पर बुक ( किताब ) का उपयोग करे बुके तो यही रह जाएंगे लेकिन बुक साथ जाएगी। इस दौरान मंत्री  ठाकुर , कविता पाटीदार , पुंजलाल निनामा  एसडीएम अक्षत जैन के हाथों से अलग अलग पंचायत से आये किसानों को वनाधिकार पट्टे वितरित किये गए ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट