Mradhubhashi

धार के किला मैदान पर पहली बार इंटरनेशनल कुशती दंगल, रूस-भारत के पहलवान के बीच महामुकाबला

धार के किला मैदान पर पहली बार इंटरनेशनल कुशती दंगल, रूस-भारत के पहलवान के बीच महामुकाबला

जिला कुश्‍ती संघ के तत्‍वावधान में होना जा रहा है आयोजन, जिला स्‍तरीय कुश्‍ती दंगल प्रतियोगिता भी होगी

आशीष यादव/धार – भगवान श्री कृष्‍णा जन्‍माष्‍टमी पर इंटनेशनल कुशती दंगल प्रतियोग‍िता का आयोजन किया जा रहा है। कुश्‍ती दंगल के महा मुकाबले में जोर्जिया रुस के थ्रेडो पहलवान और भारत केसरी हरियाणा प्रवीण भोला के बीच मुकाबला होगा। कार्यक्रम में वर्ल्‍ड चैम्पियन और अर्जुन अवार्ड विजेता नरसिंह यादव पहलवान भी शामिल होंगे।

कुश्‍ती संघ के सदस्‍यों ने बताया कि धार जिले में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिसमें भारत के अन्‍य राज्‍यों से भी पहलवान शामिल होने धार आ रहे है। युवाओं को कुश्‍ती और पहलवानी प्रोत्साहित करने के उद्देश्‍य से यह आयोजन किया जा रहा है। पुराने समय में आज जैसी सुविधाएं नहीं होती थी। आज देश में खेलों को लेकर अच्छी सुविधा मिल रही है।

थ्रेडो और प्रवीण भोला के बीच होगी टक्‍कर :

7 सिंतबर को धार के किला मैदान ग्राउंड पर जार्जिया रुस के पहलवान थ्रेडो और भारत केसरी हर‍ियाणा प्रवीण भोला के बीच बडा मुकाबाला होगा। दंगल में दोनों ही पहलवान अपने-अपने दांव पेज दिखाएंगे। कार्यकम में इसके साथ अन्‍य पहलवानों के बीच भी दंगल होगा जिसमें रोमचंक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

धार के किला मैदान पर पहली बार इंटरनेशनल कुशती दंगल, रूस-भारत के पहलवान के बीच महामुकाबला

धार के पहलवानों मेंं भी होगा मुकाबला :

इंटनेशनल कुशती दंगल प्रतियोग‍िता में धार के पहलवानों के बीच भी मुकाबला होगा। दंगल प्रतियोगिता में विभिन्‍न अखाडों के पहलवान शामिल होंगे। अत: में विजेता रहे दो पहलवानों के बीच धार केसरी को लेकर मुकाबला होगा जितने वालो पहलवान को समिति द्वारा नगद राशि के साथ पुरुस्‍कृत किया जाएगा।

कुश्‍ती संघ के जिलाध्‍यक्ष कन्‍हैयालाल यादव और दंगल संचालक मानसिंह यादव ने बताया कि भाजपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष राजीव यादव के नेतृत्‍व में इंटरनेशनल कुशती दंगल प्रतियोग‍िता का आयोजन किया जा रहा है। धार में अब तक राष्‍ट्रीय स्‍तर के दंगल आयोजन किए जा चुके है। धार के इतिहास में पहली बार इंटरनेशनल कुश्‍ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दंगल में दो देशो के पहलवान के बीच मुकाबला होगा। लुप्‍त होगी कुशती कला पुर्नजिवित करने के उद्देश्‍य से यह आयोजन किया जा रहा है जिससे धार के युवा कुश्‍ती कला को सीखेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

इनके बीच होगा मुकाबला

  • थ्रेडो पहलवान जार्जिया रुस प्रवीण भोला भारत केसरी
  • रोहित राहिल हर‍ियाणा मोहित गुर्जर पंजाब
  • विक्रम यादव फ‍िरजाबाद तीश पहलवान मेरठ
  • यशपाल यादव इंदौर लोकपाल मेहर इंदौर
  • शुभम यादव खंडवा अनुराग सोलंकी देपालपुर
  • रोहित प्रजापत देपालपुर प्रिंस सोनकर खंडवा
  • आशोक पहलवान आगरा सौरभ परमार सिहौर
  • सुरज चौहान इंदौर शिव शंकर पहलवान छिंदवाडा
  • हरिओम पुरी देपालपुर रोह‍ित यादव इंदौर
  • पीयूष यादव देपालपुर व‍िशेष ठाकुर उज्‍जैन
  • लल‍ित कौशल महू मुरली मीणा पहलवान उज्जैन
  • वरदान राठौड उज्‍जैन राजेश प्रजापति खंडवा
  • विनोद भाटी पहलवान बडनगर अरुण उदासी इंदौर
  • श्रवण कौशल महू राहुल टांक पहलवान रतलाम
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट