कौशांबी – जी हा आप ने सही पढ़ा है , कौसहमबी में एक व्यक्ति ने अपनी शादी न होने के कारण नाराजगी व्यक्त करने शिवलिंग को ही चुरा लिया।
यह घटना है उप्र के कौशांबी की जहा छोटू नाम के एक शख्स ने सावन के माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और पूरे सावन माह में नियम व क्रिया से भगवान भोलेनाथ को शादी का संकल्प मन में लेकर पूजा आनुष्ठान किया ,
लगातार सावन माह पूजन करने की बाद जब छोटू की शादी नहीं हुयी तो छोटू गुस्सा हो गया और भगवान शिव अर्थयान्त शिवलिंग को मंदिर से चुरा ले गया, जब रहवासीयों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की जब मामले की तफतीश की गई तो पता चला की छोटू नामक शख्स ने अपनी शादी का संकल्प मन में लेकर पूजा की लेकिन जब प\उसकी शादी नहीं हुई तो उसने शिवलिंग चुरा लिया पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार कर लिया है
छोटू को गिरफ्तार शिवलिंग भी बरामद कर लिया गया है और रहवासीयों द्वारा मंदिर में पुनः स्थापित कर दिया गया है