Mradhubhashi
Search
Close this search box.

असम में बाढ़ से हालत बिगड़े; सिलचर में एक लाख से ज्यादा लोग घरों में फंसे हैं

महाराष्ट्र के बागी विधायकों के गुवाहाटी के होटल में रुके होने से इन दिनों पूरे देश की निगाह असम की ओर है। वहीं, असम का बड़ा हिस्सा बाढ़ से बेहाल है। बाढ़ और इससे जुड़े हादसों की वजह से शनिवार तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 118 पहुंच गया है। वर्तमान में समूचे असम में बाढ़ 28 को जिलों घेर चुकी है।

सबसे भयावह स्थिति बराक घाटी के सिलचर शहर में है। यह पूरा इलाका छह दिन से पानी में डूबा है। पिछले 24 घंटे में यहां दस और लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रामक बीमारियां फैलने के साथ ही खाने और पीने के पानी का संकट मंडरा रहा है। ऐसे हालात तब हैं जब वायुसेना के हेलीकाप्टर बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट और पानी की बोतलें मुहैया करवा रहे हैं।

बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे कुछ लोगों ने सिलचर में खाने-पीने की किल्लत की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इसका फायदा उठाते हुए मुनाफाखोरी भी हो रही है। पानी की केन के लिए 500 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। एक मोमबत्ती के लिए भी लोगों को 50-50 रुपए तक देने पड़ रहे हैं। गुरुवार को लाइट आई थी, लेकिन शॉर्ट सर्किट के चलते आधे घंटे में ही फिर कट गई। इसके चलते मोबाइल कनेक्टिविटी भी प्रभावित है।

एक लाख से अधिक लोग अभी भी इमारतों फंसे हैं, क्योंकि उनके घरों की निचली मंजिल पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है। कुछ असामाजिक तत्व प्राकृतिक आपदा का फायदा उठाने में लगे हैं। कुछ बदमाश नाव के सहारे बंद पड़ी दुकानों और घरों में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का आरोप है कि जानकारी के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही। एक स्थानीय नागरिक ने कहा, हमारी जिंदगी नरक हो गई हैं। अगर सरकार मदद नहीं करेगी तो हमारा सामान्य जीवन में वापस आना असंभव होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट