Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में 7 माह पहले हुई पत्थरबाजी के बाद इन लोगों को पर हुई एफआईआर

उज्जैन में पथराव

उज्जैन.  उज्जैन में 7 माह पूर्व हुई पत्थरबाजी के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के चार पदाधिकारियों के खिलाफ महाकाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल हाई कोर्ट के आदेश आने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इसको लेकर पुलिस को फिर हाईकोर्ट में जवाब पेश करना है।

महाकाल मंदिर क्षेत्र में भारत माता मंदिर की और जाने वाले नए मार्ग से 25 दिसम्बर 2020 को भारतीय जनता पार्टी से लेकर आरएसएस के अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता संघ की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे।  उसी वक्त मुस्लिम वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर पथराव कर दिया था, जिसमें कई कार्यकर्ता गंभीर घायल भी हो गए थे।

घटना के 7 माह बीत जाने के बाद इंदौर हाई कोर्ट से एक याचिका में आदेश आया जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के चार पदाधिकारियों पर भी एफआइआर दर्ज कर ली गई है। इधर मुस्लिम वर्ग की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर इंदौर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था, जिसमें युवा मोर्चा महामंत्री अमय शर्मा ,योगेश सांगते, जयंत गरूड़ उपाध्यक्ष,  दीपक यादव  पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट