Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में बुजुर्गों के लिए हुआ फैशन शो, ये थी इसकी खास बात

इंदौर। इंदौर के युवाओं ने एक स्पेशल फैशन शो का आयोजन किया। इस फैशन शो की खासियत यह थी कि इसमें रैंप पर कैटवॉक करने वाले सभी लोग बुजुर्ग थे और वृद्धाश्रम में रहकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं।

बेसहाराओं में खोजा अपनत्व

झुर्रियों से भरे इन चेहरों में हमेशा दया और स्नेह का भाव दिखाई देता है। जब इन बुजुर्गों के कमजोर पड़ चुके हाथ उठते हैं, तो दुवाओं का खजाना हमारे लिए खोल देते हैं। वृद्धाश्रम में आने वाले हर शख्स को हसरत भरी निगाहों से देखते हैं और उनमें अपनत्व का भाव खोजते हैं। इनमें से कुछ बुजुर्ग मुसीबत के मारे हैं तो कुछ समृद्ध होते हुए भी अपनों के द्वारा ठुकराए गए हैं। ऐसे में इन बेसहारा और निशक्त बुजुर्गों की जिंदगी में रंग भरने का संकल्प शहर के कुछ युवाओं ने लिया।

बुजुर्गों को मिली खुशी

शहर में नि:शुल्क निराश्रित सेवा आश्रम चलाने वाले पराशर रक्तमित्र ने इन बुजुर्गों के लिए कुछ अलग काम करने का सोचा और इनके लिए एक फैशन शो का आयोजन किया। बजुर्गों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे बड़े खुश हुए। सभी के चेहरे फैशन शो से खिल उठे। संस्था के एक सदस्य ने बताया कि सभी बुजुर्गों ने अपनी पसंद के ड्रेसेस सिलेक्ट किए और खुशी खुशी रेम्प पर कैटवाक किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट