Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से जताया प्रेम, RSS के खिलाफ उगला जहर

जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला डैमेज कंट्रोल के लिए दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं। इस दौरान पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस नफरत फैलाकर चुनाव जीतने का काम करती रही है। उन्होंने कहा कि यूपी के चुनावों को लेकर भी जम्मू से नफरत फैलाई जा रही है। हिंदू मुस्लिम के नाम पर शांति खत्म करने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक ने गलत बयान दिया है वह सामने आकर ऐसी बयानबाजी करें।

पाकिस्तान से दोस्ती की वकालात की

साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नफरत फैलाने से देश केवल कमजोर ही होगा। उनका कहना था कि पाकिस्तान से बातचीत और दोस्ती बनाकर ही जम्मू-कश्मीर में आराम और शांति लाया जा सकता है।

पैसेंजर शेड से आईईडी बरामद, निशाने पर थे सुरक्षाकर्मी

उत्तरी कश्मीर में बारामुला के रफियाबाद स्थित सैदपोरा गांव के पास पैसेंजर शेड से गुरुवार को सुरक्षाबल ने आईईडी बरामद की। एक अधिकारी ने बताया कि सैदपोरा गांव के पास आतंकियों द्वारा लगाई गई आईईडी बरामद की गई। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।

सुरक्षाबल थे निशाने पर

उन्होंने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। इस शेड का इस्तेमाल सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा के उद्देश्य से किया जाता था। आतंकी कश्मीर में सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और राजमार्गों पर आईईडी लगा रहे हैं। आतंकी गतिविधियों को विफल करने के लिए, खोजी कुत्तों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता से सुरक्षाबलों के दल सड़कों और राजमार्गों को सुरक्षित करते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट