Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खाद के लिए परेशान हो रहे हैं किसान, सरकार से जल्द खाद देने की लगाई गुहार

देपालपुर। देपालपुर में किसानों को खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। यहां मुरखेड़ा की सेवा सहकारी संस्था पर आने वाले किसानों को खाद नहीं मिल रही है जिससे अब परेशान किसानों ने सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

जहां सरकार एक ओर किसानों के लिए नित नई योजनाएं बनाती है तो वही दूसरी ओर सरकार के ही नुमाइंदे शासन की इन योजनाओं और नीतियों को आम किसान तक पहुचाने में खरा नही उतरते हैं। इन दिनों किसानों को खाद वितरण किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में सेवा सहकारी संस्थाओं पर खाद्य वितरण का कार्य चल रहा है।

कुछ ऐसा ही देपालपुर के समीप मुरखेड़ा की सेवा सहकारी संस्था पर किया जा रहा है लेकिन यहां कई किसान खाद के लिए परेशान होते नजर आए। किसानों का कहना है कि हम यहां कई घंटों से बैठे हैं लेकिन खाद नहीं मिल रही है। जहां सभी सेवा सहकारी संस्थाओं में प्रत्येक बिघ पर 50 किलो कि एक बोरी युरिया मिल रही है, वही मुरखेड़ा की सेवा सरकारी संस्था में हमें प्रत्येक बीघा पर 25 किलो खाद ही दी जा रही है जिससे सेकड़ो किसान परेशान हो रहे है।

बहरहाल अब देखना है कि कब तक किसानों की समस्या का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है।

मृदुभाषी के लिए देपालपुर से उदय सिंह की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट