Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में ​​​​​​​होलकर स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में घुसे फैन, पुजारा संग सेल्फी ली; पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर। होलकर स्‍टेडियम में भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। मैच देखने आए दो युवक भारतीय खिलाड़ियों केे ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए।उन्‍होंने भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी भी ले ली। इस खबर के फैलने पर हड़कंप मचा तो पुलिस बुलाई गई। इसके साथ ही स्‍टेडियम में बम निरोधक दस्ता बुलाया गया और ड्रेसिंग रूम के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।

Holkar International Cricket Stadium - Indore

तुकोगंज टीआई कमलेश शर्मा का कहना है कि एक ही फैन अंदर घुसा था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फैन पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर किचन के रास्ते से ड्रेसिंग रूम में एंटर हुआ। गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे उसने ये हरकत की। घटना के बाद बम निरोधक दस्ते ने भी ड्रेसिंग रूम के साथ ही सभी जगह की चेकिंग की।

इंदौर के Holkar Stadium की विकेट लाल मिट्टी से होगी तैयार, प्रदेश के  खिलाड़ियों को भी मिलेगा फायदा - YouTube

पुलिस का कहना है कि ड्रेसिंग रूम में घुसने वाले फैन ने अपना नाम जावेद बताया है। वह ठेला लगाता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दो फैंस ड्रेसिंग रूम में अंदर गए थे। दूसरे का नाम कय्यूम बताया जा रहा है। जावेद और कय्यूम दोनों मेवाती मोहल्ले में रहते हैं।

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

इंदौर में 1 मार्च से भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम पर टेस्ट मैच खेला जा रहा था। किचन के रास्ते से होते हुए भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचने के इस वाक्ये ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है। जबकि मैच और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स होलकर स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किया गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट