Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में फर्जी मीडियाकर्मी की कोर्ट में होगी पेशी, जिम संचालक को धमकाने का एक ओर केस दर्ज

इंदौर। शहर की लसूड़िया पुलिस ने ढाबे वाले को धमकाने और वसूली करने के मामले में एक के बाद एक दो मामले में खुद को मीडियाकर्मी बताने वाले व्यक्ति पर केस दर्ज किए थे। थाने में कारवाई के दौरान विजयनगर में भी एक जिम संचालक फोटो देखकर पहुंचा ओर ब्लैकमेल करने के मामले में केस दर्ज कराया।

लसूड़िया पुलिस कथित मीडियाकर्मी को रविवार को कोर्ट में पेश कर सकती है। यहां से उसका भंवरकुआ पुलिस रिमांड ले सकती है। टीआई इंद्रमणि पटेल के मुताबिक गिल ढाबे वाला और विजय चुन्नीलाल को धमकाने के मामले में पुलिस ने दो मामले देवेन्द्र मराठा पर दर्ज किए थे। इस मामले में 17 अक्टूबर तक कोर्ट से उसका रिमांड लिया गया था, जिसमें रविवार दोपहर उसे पेश किया जाएगा। इसके बाद भंवरकुआ पुलिस सिपाही का वीडियो बनाकर उससे 10 हजार रुपए की मांग करने के मामले में दर्ज हुए केस को लेकर देवेन्द्र का रिमांड ले सकती है। शनिवार रात देवेन्द्र के घर से पुलिस ने कुछ रुपए और कार भी जब्त की, जो उसने ढाबे वाले से लिए थे।

धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है

देवेन्द्र मराठा के खिलाफ इधर शनिवार रात विजयनगर पुलिस ने जिम संचालक प्रतिक जोशी निवासी स्नेहलतागंहज को धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। प्रतीक ने बताया कि सत्यसांई चौराहे पर उसका जिम है। जिसमें फरवरी माह में देवेंद्र ने मेंबरशिप ली थी। यहां फीस मांगने को लेकर देवेन्द्र ने उसे धमकाया था। वहीं जिम में गलत काम होने की खबर छापने की धमकी देते हुए हजारों रुपए भी वसूले थे। जिम संचालक ने देवेन्द्र का फोटो अखबारों में देखने के बाद उसकी पहचान कर पुलिस में शिकायत की थी। अब तक देवेन्द्र पर चार केस दर्ज अलग अलग थानों में दर्ज किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट