Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लखीमपुर खीरी हिंसा में शहीद हुए किसानों की अस्थि कलश यात्रा प्रदेश में निकलेगी

भोपाल। किसान आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना में शहीद हुए किसानों की अस्थि कलश यात्रा मध्य प्रदेश में निकाली जाएगी।

संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश में अस्थि कलश यात्रा निकालेगा

राष्ट्रीय किसान मजदूर महसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि अस्थि कलश यात्रा निकालने के लिए प्रदेश को चार भागों में बांटा गया है। उन्होंनो बताया कि मालवा प्रान्त,बुंदेलखंड महाकौशल ओर मध्य भारत क्षेत्र से अस्थि कलश यात्रा को निकाला जाएगा। कक्का ने कहा कि तीन कृषि कानून वापस लेने ओर एमएसपी कानून बनाने के लिए शहीद किसान श्रद्धांजलि पद यात्राका भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज होशंगाबाद से शहीद किसान श्रद्धांजलि पद यात्रा शुरू होगी जो 28 को गाडरवाड़ा पहुंचेगी जहां महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में देश भर के किसान नेता शामिल होंगे। कक्का ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कानून वापस नही होगा तब तक शहीद किसान श्रद्धांजलि पद यात्रा जारी रहेंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट