Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नकली बीड़ी कारखाने पर छापा | बड़ी मात्रा में बीड़ी और कंपनी के नकली प्रिंटेड लेबल जप्त किए ।

नकली बीड़ी कारखाने पर छापा | बड़ी मात्रा में बीड़ी और कंपनी के नकली प्रिंटेड लेबल जप्त किए ।

जय किशन तुलसवानी/बुरहानपुर. – बुरहानपुर शहर के लोहार मंडी क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने नकली बीड़ी के कारखाने पर छापा मार कर बड़ी मात्रा में बीड़ी और कंपनी के नकली प्रिंटेड कागज जप्त किया। जिले में कंपनी के नाम से अवैध रूप से बीड़ी बनाने की कई शिकायतें लगातार मिल रही थी ।

इसके पहले भी ऐसी कार्रवाई हो चुकी है। सोमवार को भारत बीडी वर्क मैंगलोर के चेकिंग ऑफिसर हरगोविंद सिंह राठौर ने गणपति नाका पुलिस को नकली बीड़ी बनाने के कारखाने की सूचना दी। शिकायत पर पुलिस लोहारमंडी में सैयद सफीक पिता सैयद रफिक निवासी लोहारमंडी के घर पहुंची। जांच में यहां 30 नंबर बीडी के 602 बंडल, 77 छोटे पैकेट और कंपनी के नाम के बंडल के प्रींट के कागज भी मिले।

पूरा माल 32 हजार रुपए कीमत का है। पुलिस ने मामले में सैयद सफीक पिता सैयद रफिक निवासी लोहारमंडी, रोशन पिता हुसैन खान, निवासी नेहरू नगर पर कॉपीराइट अधिनियम , ट्रेड मार्क अधिनियम और धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट