Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rahul Gandhi को हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज, ओवैसी बोले-वायानाड क्यों लड़ेंगे, अनुराग ठाकुर ने भी कह दी ये बात

Rahul Gandhi को हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज, ओवैसी बोले-वायानाड क्यों लड़ेंगे, अनुराग ठाकुर ने भी कह दी ये बात

Rahul Gandhi and Owaisi: लोकसभा चुनावी मैदान में दिग्गज नेताओं के उतरने को लेकर सरगरमी तेज हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) में हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।

Rahul Gandhi and Owaisi: इस पर अब केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर की भी प्रतिक्रिया आई है। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस नेता (राहुल गांधी) को चुनौती स्वीकार करनी चाहिए। वैसे यह दो लोगों के बीच का मामला है। एक चुनौती दे रहा और दूसरे को स्वीकार करना चाहिए।

Rahul Gandhi and Owaisi: दरअसल, रविवार को ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। ओवैसी ने कहा था- कांग्रेस लीडर को इस बार हैदराबाद से चुनाव लड़ना चाहिए, वायानाड से नहीं। मैं चुनौती देता हूं हैदराबाद आइए, वायानाड क्यों? बता दें AIMIM प्रमुख ओवैसी हैदराबाद से लगातार चार बार से सांसद निर्वाचित हुए हैं। इस दौरान ओवैसी ने कांग्रेस शासन में बाबरी मस्जिद के विध्वंस का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा-हैदराबाद में सचिवालय में ध्वस्त हुई मस्जिद का पुनर्निर्माण किया गया था, लेकिन बाबरी मस्जिद का नहीं हो सका7

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एआईएमआईएम
Rahul Gandhi and Owaisi: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और AIMIM आमने-सामने हैं। दोनों पार्टियां चुनाव जीतने की कोशिश कर रही हैं। साल अंत में यहां चुनाव होना है। सितंबर की शुरुआत में राहुल ने कहा था-बीजेपी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और AIMIM राज्य में मिलकर काम कर रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की और इसे मुस्लिमों से अन्याय बताया है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट