Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऑपरेशन प्रहार के तहत मौत का सौदा करने वालों पर नजर, ड्रग्स तस्करों पर कसा शिकंजा

इंदौर। इस साल ड्रग्स का सौदा करने वालों के खिलाफ अभी तक पांच बड़ी कार्रवाई की जा चुकी हैं। इसमें युवा वर्ग ही मौत का सामान लेकर देश के अलग-अलग कोने से इंदौर पहुंचे हैं। बताया जा रहा हैं कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में ड्रग्स सप्लायर इंदौर को गढ़ बना रहे हैं। यहां के कई रईसजादे इस नशे के आदि भी हो गए हैं। शहर के युवाओं को ड्रग्स की इस आदत से बचाने के लिए और पुलिस मादक पदार्थों के सौदागरों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन प्रहार चला रही है। इस कड़ी में अभी तक 2021 में एमडी ड्रग्स के संबंध में पांच बड़ी कार्यवाहियां की गई हैं। चौंकाने वाली बात हैं कि इन बड़ी कार्यवाही में 70.5 किलो ड्रग्स , 100 ग्राम , 1 किलो एवं 100 ग्राम ड्रग्स एवं 90 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई हैं। ड्रग्स मामले में कई रसूखदारों के साथ ही महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया हैं। गत दिनों पकड़ी गई पूर्व एयर होस्टेस और उसके साथी के पकड़े जाने के बाद ये रहस्य उजागर हुआ था कि आगामी 31 दिसंबर को होने वाली न्यू ईयर पार्टी के लिए ये एमडी ड्रग्स लाई गई थी। इसका शौक रखने वाले कई बिगड़ेल रईसजादों को ये बेची जाना थी। इसके पहले ही क्राइम ब्रांच ने इन्हें पकड़ लिया। इस रहस्य के सामने आने के बाद पुलिस ने विशेष इन्फारमर्स की टीम को सक्रिय कर दिया है जो होटल, पब, क्लबों के साथ ही शहर से बाहर आने वाले रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर खुफिया तौर पर पैनी नजर रख रहे हैं।

ड्रग्स तस्करों को नहीं बिगाड़ने देंगें शहर का माहौल

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने ड्रग का सौदा करने वाले तस्करों को सख्त रुप से कहा हैं कि किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। ड्रग्स के नशे से युवा वर्ग को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने एवं माहौल खराब करने वाले तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की योजना हैं। उनके मददगारों और साथियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। अवैध मादक पदार्थ तस्करों के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। आम जनता के लिए नार्को हेल्पलाइन भी जारी की गई है जिसमें आम जनता ड्रग्स तस्करों की सूचना दे सकती है। ऑपरेशन प्रहार के तहत कमिश्नर ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया को निर्देशित किया हैं। उन्होंने पुलिस उपायुक्त अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त क्राइम गुरुप्रसाद पाराशर को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं जिसके तहत ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

लाखों की ड्रग्स के साथ आए पकड़ में

दो दिन पहले क्राइम ब्रांच ने मुंबई के एक ओर ड्रग्स तस्कर को 9 लाख की एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। ये एमडी मुंबई से लाई गई थी और शहर में सप्लाय होने वाली थी। ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन प्रहार चला रही है। इसी के तहत एक मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने निमार्णाधीन सरवटे बस स्टैंड परिसर से नदीम उर्फ नद्दु शेख पिता शमीम शेख कुर्ला वेस्ट मुम्बई 70 महाराष्ट्र को पकड़कर हिरासत में लिया। नदीम से 90 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमत करीब 9 लाख रुपए जब्त किए गए। आरोपी ने पूछताछ में पार्टियों में उपयोग के लिए एमडी लेकर आना बताया। पिछले सप्ताह अॉपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच ने पूर्व एयर होस्टेज को दस लाख रुपए की सौ ग्राम जानलेवा एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। वह मुंबई से ये ड्रग्स लेकर इंदौर आई थी और नए वर्ष की पार्टी के दौरान इसे खपाने वाली थी। वह करीब दो तीन साल से एमडी लाकर इंदौर में बेच रही है और अभी तक डेढ़ दो किलो एमडी खपा चुकी है। ये भी आशंका है कि इसके तार किसी बड़े तस्कर गैंग से जुड़े हो सकते हैं।

पांच दर्जन आरोपी को कर चुके हैं गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार कुछ अरसा पहले ही क्राइम ब्रांच ने 70 करोड़ रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद तो एमडी ड्रग्स तस्करी के तार पूरे भारत में जुड़े पाए गए। अब तक एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वालों में करीब पांच दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। मुंबई, तेलंगाना, गुजरात आदि के कई तस्कर पुलिस की पकड़ में आ चुकी है। कई कुख्यात अपराधी भी इस तस्करी में शामिल रहे हैं।

विशेष इन्फॉरमर्स की टीम है सक्रिय

ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने विशेष इनफॉरमर्स की टीम को सक्रिय किया है। इस टीम की सूचना पर अभी तक सैकड़ों नशे के कारोबारी पकड़े जा चुके हैं। इनमें गांजा, चरस, हेरोईन, ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। नशे के कारोबार से जुड़े तत्व देश के कई हिस्सों में फैले हुए हैं। नशे का कारोबार करने वाले धीरे-धीरे अपनी जड़े इंदौर में भी फैला रहे हैं। बड़े महानगरों से ये नशा लाकर इंदौर में बेचने का काम कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो एमडी ड्रग्स का चस्का इंदौर के कई बिगड़ैल रईसजादों को लग चुका है। एमडी तस्करों से इनके तार सीधे जुड़े रहते हैं और ये उनसे एमडी लेकर अपनी नशे की लत को पूरा करते हैं।

एमडी की कीमत 6 हजार से लेकर 15 हजार तक

एमडी ड्रग्स महंगा होने के साथ ही जानलेवा भी साबित हो सकता है। बिगडैल रईसजादे इसका उपयोग रेव पार्टी में करते हैं। इस ड्रग्स मिथाइलीन डाईआ ऑक्सी मेथैमफेटामाइन याने एमडीएमए को शॉर्ट फॉर्म में एमडी कहा जाता है। इस ड्रर्ग्स मेफेड्रोन को कई देशों में अलग-अलग नामों से बेचा जाता है। इसे सूंघकर और पानी में मिलाकर भी लिया जाता है। नशे के बाजार में इस तरह के 1 ग्राम ड्रग की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 6 हजार से लेकर 15 हजार तक होती है। नशेड़ियों के बीच इसके कई कोड नेम प्रचलन में है। इस ड्रग्स का ओवरडोज जानलेवा भी साबित हो सकता है । एमडी को म्याऊं-म्याऊं नाम से भी कई तस्कर सप्लाय करते हैं। इसका नाइजीरिया और अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा उत्पादन होता है। यह ड्रग 2010 से चलन में है। सरकार ने 2015 में इसे बैन किया है। उसके बाद भी इसकी अवैध रुप से तस्करी के कई मामले सामने आते रहते हैं।

पुलिस की नार्को हेल्पलाइन

पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए नार्को हेल्पलाइन भी शुरू की हैं। इस हेल्पलाइन पर किसी भी नशे के सौदागर के बारे में सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है। पुलिस का मानना हैं कि आमजनता के सहयोग से इस नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देशित एवं संचालित नार्को हेल्पलाइन 7049108283 के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। पता चला है कि इस हेल्पलाइन पर कई नशे के सौदागरों के बारे में सूचना मिल रही है उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट