Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नेग मांगने गई थी किन्नर, खर्चा उठाकर कराई गरीब लड़की की शादी, पिता का फर्ज निभाकर किया कन्यादान, दरियादिली ने जीता लोगों का दिल

नेग मांगने गई थी किन्नर, खर्चा उठाकर कराई गरीब लड़की की शादी, पिता का फर्ज निभाकर किया कन्यादान, दरियादिली ने जीता लोगों का दिल

भोपाल। सागर जिले के बिलहरा गांव में एक किन्नर की दरियादिली ने लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल, किन्नर एक परिवार में शादी से पहले नेग मांगने गए थे। वहीं उन्हें पता चला कि गरीबी के कारण परिवार बेटी की शादी नहीं कर पा रहा है। ऐेसे में किन्नर ने बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाने के साथ गोद लेकर उसका कन्यादान भी कर दिया।

नेग मांगने गई थी किन्नर, खर्चा उठाकर कराई गरीब लड़की की शादी, पिता का फर्ज निभाकर किया कन्यादान, दरियादिली ने जीता लोगों का दिल
नेग मांगने गई थी किन्नर, खर्चा उठाकर कराई गरीब लड़की की शादी, पिता का फर्ज निभाकर किया कन्यादान, दरियादिली ने जीता लोगों का दिल

गांव में रहने वाले नन्दू अहिरवार अपनी बेटी दीप्ति का विवाह सम्मेलन के बजाय घर से करना चाहते थे। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति इसके आड़े आ रही थी। इसी बीच उसके घर बधाई लेने के लिए क्षेत्र की किन्नर गोलू दीदी पहुंची। जब गोलू को नंदू की परेशानी की जानकारी लगी तो उसने बेटी दीप्ती को गोद लेने का निर्णय लिया। नंदू से चर्चा कर पसंद का रिश्ता कराया। फिर धूमधाम से बेटी की शादी कराई। गोलू ने गोद ली बेटी के पिता का फर्ज निभाते हुए उसका कन्यादान भी किया।
कोई कमी नहीं रहने दी |

गोलू ने दीप्ति को अपनी बेटी मानकर शादी धूमधाम से कराई। इसमें कोई कमी नहीं रहने दी। दीप्ति के पिता नंदू ने भी ​हैसियत के अनुसार शादी में खर्चा किया। गोलू किन्नर ने बताया कि वह अकसर नंदू के घर बधाई लेते जाती थी। इसी दौरान नंदू की बेटी की शादी और आर्थिक समस्या पता चली तो मदद करने का निर्णय लिया। गोलू के अनुसार यह सौभाग्य है कि बेटी का कन्यादान करने का सौभाग्य मिला है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट