Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गिले-शिकवे भूल प्रीतम लोधी ने पं. शास्त्री से लिया आशीर्वाद

गिले-शिकवे भूल प्रीतम लोधी ने पं. शास्त्री से लिया आशीर्वाद

भाजपा में वापसी के बाद पहुंचे बागेश्वर धाम, भगवान बालाजी के दर्शन कर संत के गले लगे

भोपाल। भाजपा में वापसी होने के साथ ही प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के संत पं. धीरेंद्र शास्त्री से गिले-शिकवे भुला दिए। पं. धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने पहुंचे लोधी ने भगवान बालाजी के दर्शन कर शास्त्री से आशीर्वाद भी लिया। प्रीतम को लेकर प्रदेश में पिछले दिनों राजनीति और जातिवाद के मामले में कई विवाद सामने आए। इसमें जातिवाद अधिक हावी रहा था।

भाजपा से निष्कासित होने के बाद प्रीतम सिंह ने बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। लोधी ने शास्त्री को लेकर खुले मंच से खरी-खोटी भी सुनाई थी। अब जब प्रीतम की भाजपा में वापसी हुई तो अब वे धीरेंद्र शास्त्री की शरण में पहुंच गए। प्रीतम ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं। इधर, बागेश्वरधाम के अधिकृत ट्विटर अकाउंट से भी प्रीतम के शरणागत होने की जानकारी शेयर की गई है।

गिले-शिकवे भूल प्रीतम लोधी ने पं. शास्त्री से लिया आशीर्वाद
गिले-शिकवे भूल प्रीतम लोधी ने पं. शास्त्री से लिया आशीर्वाद

उमा से मुलाकात के बाद हुआ हृदय परिवर्तन

बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती से प्रीतम सिंह की मुलाकात हुई थी। इस दौरान उमाश्री ने ऐसा मंत्र फूंका कि प्रीतम लोधी का हृदय परिवर्तन हो गया और भाजपा में शामिल होने के बाद वे धीरेन्द्र शास्त्री के यहां माफी मांगने चले गए। लोधी का जाना फिर भाजपा में वापसी और अब शास्त्री की शरण में जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट