Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आईडीए : 11 फ्लाईओवर होंगे तैयार, सीनियर सिटीजन को मुफ्त मिलेंगे फ्लैट

आईडीए : 11 फ्लाईओवर होंगे तैयार, सीनियर सिटीजन को मुफ्त मिलेंगे फ्लैट

आईडीए ने पेश किया 6 हजार करोड़ का बजट, पिछले वर्ष से छह गुना अधिक

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण आईडीए : 11 फ्लाईओवर होंगे तैयार, सीनियर सिटीजन को मुफ्त मिलेंगे फ्लैट ने शुक्रवार को छह हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह पिछले साल की तुलना में छह गुना अधिक है। इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते इस बजट में कई घोषणाएं की गई है। ​इनमें सबसे प्रमुख शहर का यातायात सुगम करने के लिए 448 करोड़ की लागत से 11 स्थानों पर फ्लाई ओवर बनाए जाना भी शामिल हैं।

इसके अलावा बस स्टेशन, मास्टर प्लान रोड सहित नई योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। बजट में 60 साल से अधिक आयु के कुछ लोगों के लिए मुफ्त फ्लैट का प्रावधान भी रखा गया है। बजट पेश करने से पहले आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने खजराना मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश को बजट की पहली कॉपी अर्पित की।

पिछले साल आईडीए ने 1100 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था लेकिन इस बार पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि निर्धारित की गई है। इसमें सड़कों, बगीचों का विकास, मनोरंजन से लेकर ट्रैफिक जागरूकता से जुड़े काम होंगे। बजट में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर की तर्ज पर सुपर कॉरिडोर एरिया में 17 हेक्टेयर क्षेत्र में 10 हजार लोगों की बैठक क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। यह ब्रिलियंट से 5 गुना बड़ा रहेगा।

इसके अलावा 448 करोड़ की लागत से खजराना, भंवरकुआं सहित शहर में 11 नए फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। बायपास के दूसरी तरफ की स्कीमों को जोड़ने के लिए प्राधिकरण बायपास पर तीन नए ब्रिज भी बनाएगा। अभी प्राधिकरण एमआर-10 ब्रिज और मुंंडला नायता में स्टेशन बना रहा है। दोनो स्टेशनों का 80 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका हैै। पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में दो स्टेशन बनाए जाएंगे।

आईडीए : 11 फ्लाईओवर होंगे तैयार, सीनियर सिटीजन को मुफ्त मिलेंगे फ्लैट
आईडीए : 11 फ्लाईओवर होंगे तैयार, सीनियर सिटीजन को मुफ्त मिलेंगे फ्लैट

आईडीए सीनियर सिटीजन के लिए आवासीय कॉम्प्लेक्स

स्कीम नंबर- 34 में सीनियर सिटीजन के लिए आवासीय कॉम्प्लेक्स में 32 फ्लैट रहेंगे। 60 साल से ऊपर वालों को ये फ्लैट्स फ्री में मिलेंगे। सीनियर सिटीजन कॉम्लेक्स स्टार चौराहे के पास बन रहा है। इसमें फिसलन रहित फर्श, फीजियोथेरैपी कक्ष, 24 घंटे एंबुलेंस सेवा, बहु-उद्देशीय हॉल, चौड़ी बैठक एवं परिसर रहेगा। ये अपने आप में इंदौर में नया प्रयोग है। बजट बैठक में सीईओ आरके अहिरवार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से शहर के 13 प्रोजेक्ट में हो रहे काम को लाइव स्कीन पर दिखाया। इस दौरान बताया गया कि नायता मुंडला, एमआर 10 आईएसबीटी(बस स्टैंड) में अभी काम प्रगति पर है।

आईडीए : स्कीम-97 में बनेगा शहर का सबसे बड़ा सिटी फॉरेस्ट

बजट में हरियाली के लिए खासी राशि खर्च की जाएगी। इसके तहत स्कीम-97 पार्ट 4 में शहर का सबसे बड़ा सिटी फॉरेस्ट बनाया जाएगा। इसके लिए 20 एकड़ जमीन प्रस्तावित है। यहां पर मियावाकी पद्धति से जंगल खड़ा किया जाएगा। इस पद्धति से पौधे लगाने पर दो से तीन साल में जंगल जैसा वातावरण नजर आने लगता है। इसी साल बारिश के मौसम से काम शुरू हो जाएगा।

आईडीए : स्कीम 140 में बनेगा स्विमिंग पूल

चावड़ा ने बताया कि इस साल स्कीम-140 में स्वीमिंग पुल तैयार हो जाएगा। उसके समीप ही प्राधिकरण स्पोटर्स काम्प्लेक्स भी बनाएगा। इसमें खिलाड़ियों के ठहरने के लिए 100 कमरों को हॉस्टल भी बनाया जाएगा। बजट के दौरान सांसद शंकर लालवानी ने सुझाव दिया कि माचल क्षेत्र में 700 एकड़ जमीन चिड़ियाघर के लिए आरक्षित है। यहां चिड़ियाघर के लिए प्रोजेक्ट लाना चाहिए। केंद्र सरकार भी मदद कर सकती है। इसी तरह महिला उद्यमिता केंद्र स्थापित करेंगे। महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देना, आईडीए से जुड़े कामों में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 15 करोड़ रुपए उद्यमिता केंद्र पर खर्च किए जाएंगे।

शहर में ये होंगे विकास के काम

-राजेंद्र नगर में 1200 दर्शकों की क्षमता का आॅडिटोरियम तैैयार हो रहा है। सिविल वर्क पूरा हो चुका है। 13 करोड़ खर्च कर हॉल का निर्माण पूरा हो जाएगा।

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्कीम-134 में आवासीय काम्प्लेक्स निमार्णाधीन हैै। इसमें 32 फ्लैट बनाए जाएंगे। वाहनों की पार्किंग, फिजियोथैरेपी कक्ष, जिम सहित अन्य सुविधा भी काम्प्लेक्स में रहेगी।

-सुपर कारिडोर पर स्टार्टअप पार्क की डिजाइन तैयार हो गई है। चार माह में प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया जाएगा।

-शहर में चार महिला उद्यमिता विकास केंद्र बनाए जाएंगे। जिसकी लागत 15 करोड़ रुपये होगी।

  • पीपीपी मॉडल पर मेघदूत उपवन में चिल्ड्रन पार्क बनाए जाएंगे। इसका निर्माण तीन एकड़ जमीन पर होगा।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट