Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हेलीकॉप्टर से विदा हुई इंजीनियर बेटी, पिता ने घर के बगल में बनवाया था हैलीपैड

सतना जिले के मैहर में एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। खास बात यह कि इस शादी में फेरों से ज्यादा चर्चा दुल्हन की विदाई की हो रही है। कारण यह कि विदाई के लिए बेटी के पिता ने जयपुर से हेलीकॉप्टर मंगाया है और अपने घर के बगल में हैलीपैड भी बनवाया है।

मैहर में रहने वाली आयुषी पेशे से इंजीनियर है जबकि उसके पति अरविंद सिंह नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। दोनों ने बुधवार रात को सात फेरे लिए, लेकिन लोग आयुषी की विदाई देखने के लिए उत्सुक दिखें, इसका कारण यह है कि उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से होने वाली थी। दरअसल, आयुषी के पिता की इच्छा थी कि वह अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से करें, इसके लिए बाकायदा उन्होंने जयपुर से एक हेलीकॉप्टर मंगाया है जो मैहर से आयुषी और अरविंद को लेकर रीवा पहुंचेगा। रीवा से वह अपने घर के लिए रवाना होंगे। आयुषी मैहर बेलदरा के रहने वाले अजय सिंह की इकलौती बेटी है। उसकी शादी नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर अरविंद सिंह के साथ 27 अप्रैल को हुई। आयुषी 28 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से अपनी ससुराल रीवा रवाना हुई। बेटी की विदाई के लिए आयुषी के पिता ने घर के बगल में हैलीपैड बनवाया था। जयपुर के अरिहंत कंपनी का हेलीकॉप्टर 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे मैहर पहुंचा, वहां से हेलीकॉप्टर ने रीवा के लिए उड़ान भरी।

जानकारी के मुताबिक अजय सिंह अपनी लाडली बेटी की शादी बड़े धूमधाम से करना चाहते थे, उनकी इच्छा शादी में कुछ अलग करने की थी, इसीलिए उन्होंने अपनी बेटी की विदाई के लिए जयपुर से विशेष तौर पर हेलीकॉप्टर मंगवाया। बता दें कि दूल्हा अरविंद सिंह के पिता भी सेना में सूबेदार थे। अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वहीं, आयुषी एमटेक करने के बाद इंदौर के एक कंपनी में सेवारत हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट