एंटीलिया मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को किया गिरफ्तार - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

एंटीलिया मामले में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को किया गिरफ्तार

प्रदीप शर्मा

मुंबई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की। एंटीलिया बम मामले में प्रदीप शर्मा से पूछताछ की गई। एनआईए अधिकारियों द्वारा प्रदीप शर्मा के आवास की तलाशी भी लगी गई। कई घंटों की पूछताछ के बाद प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम पहुंची। एनआईए की टीम जेबी नगर इलाके के अंधेरी स्थित प्रदीप शर्मा के घर पर घंटों तलाशी लेती रही।

यह है मामला

एंटीलिया केस और मनसुख हीरेन मर्डर केस में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का कनेक्शन प्रदीप शर्मा से जुड़ा हुआ है। दोनों मुंबई क्राइम ब्रांच में एक साथ काम कर चुके हैं। मनसुख हीरेन की हत्या वाले दिन सचिन वाजे का लोकेशन प्रदीप शर्मा के घर के पास मिला था। इसके बाद ही प्रदीप शर्मा, एनआईए की रडार पर आ गए थे।