Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आरोन में हुए गोली कांड के एक और आरोपी का एनकाउंटर, रुठियाई क्षेत्र के हरीपुरा जंगलों में हुई मुठभेड़

गुना। गुना जिले के आरोन में 14 मई की सुबह पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले बदमाशों को पुलिस चुन-चुनकर ढेर कर रही है। घटना के 24 घंटों के भीतर ही नौशाद और शहजाद नामक दो आरोपियों को ढेर करने के बाद मंगलवार तड़के तीसरे आरोपी छोटू पठान का भी काम तमाम कर दिया गया।

गुना पुलिस का दावा है कि छोटू पठान एक बाइक पर सवार होकर रुठियाई क्षेत्र से राजस्थान की ओर भागने का प्रयास कर रहा था। धरनावदा थाना क्षेत्र में आने वाले भदोड़ी रोड पर स्थित तेजाजी चबूतरे के नजदीक पुलिस ने उसे हाथ देकर रोका। छोटू ने रुकने की बजाए पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी गोलियां चलाई गईं। इसी दौरान पुलिस की एक गोली छोटू उर्फ जहीर के सिर के नजदीक लगी और वह ढेर हो गया। दोनों ओर से 11 राउण्ड फायर किए गए।

इनमें 7 पुलिस की तरफ से तो छोटू ने 4 फायर किए। आरोपी छोटू की तरफ से हुई फायरिंग में पुलिस का आरक्षक विनोद धाकड़ भी घायल हुए है। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ सुबह लगभग 5 बजे हुई है। इस तरह आरोन गोलीकाण्ड में अब तक तीन आरोपियों की मौत हो चुकी है। दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। शेष दो शिकारी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने 12 टीमें बनाई हैं। वहीं पुलिस की राइफल और नौशाद का शव छिपाने वाले उसके दो परिजनों को भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट