Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Empire Magazine: ‘किंग खान’ के नाम एक और खिताब…दुनिया के 50 सबसे महान एक्टर्स में शामिल हुए शाहरुख खान

Shah Rukh Khan Features In Empire Magazine: ‘पठान विवाद’ के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम एक और खिताब दर्ज हो गया है। बॉलीवुड के पठान, शाहरुख खान का ग्लोबल फैनडम ऐसा है जो किसी भी स्टार के मुकाबले काफी बड़ा है। पूरी दुनिया के लोग उन्हें प्यार करते हैं, उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने समय-समय पर अपने अभिनय कौशल, मजबूत स्क्रीन प्रेजेन्स और अपनी विनम्रता से दर्शकों को प्रभावित किया है। अब दुनिया की बिगेस्ट लीडिंग मैगजीन ने अब तक के 50 जाने माने एक्टर्स की एक लिस्ट तैयार की है और शाहरुख खान इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय एक्टर हैं।

एम्पायर मैग्जीन ने फरवरी 2023 के अपने अंक के लिए रीडर्स से अब तक के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं के लिए वोट करने के लिए कहा और अब इसकी लिस्ट जारी कर दी है. हॉलीवुड स्टार्स टॉम हैंक्स, मार्लोन ब्रैंडो, रॉबर्ट डी नीरो, डेनजेल वाशिंगटन जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं को सूची में शामिल किया गया है. वहीं भारतीय सिनेमा से एक्टर शाहरुख खान को भी जगह मिली है.

Shah Rukh Khan Features In Empire Magazine: ‘पठान विवाद (Pathaan Controversy) के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान के नाम एक और खिताब दर्ज हो गया है. शाहरुख खान को ‘एम्पायर मैगज़ीन’ के अब तक के 50 महानतम एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया है. इतना ही नहीं, शाहरुख खान इस सूची में शामिल होने वाले अकेले भारतीय कलाकार हैं. मैग्जीन ने किंग खान की तारीफ में काफी कसीदे पढ़े हैं.

एम्पायर मैग्जीन ने फरवरी 2023 के अपने अंक के लिए रीडर्स से अब तक के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं के लिए वोट करने के लिए कहा और अब इसकी लिस्ट जारी कर दी है. हॉलीवुड स्टार्स टॉम हैंक्स, मार्लोन ब्रैंडो, रॉबर्ट डी नीरो, डेनजेल वाशिंगटन जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं को सूची में शामिल किया गया है. वहीं भारतीय सिनेमा से एक्टर शाहरुख खान को भी जगह मिली है.

मैग्जीन ने शाहरुख की सुपरहिट फिल्मों में निभाए गए उनके दमदार किरदारों को भी स्पेशल नॉमिनेट किया है. इसमें देवदास (देवदास मुखर्जी), कुछ कुछ होता है (राहुल) और स्वेदश (मोहन भागर्व) जैसे रोल्स शामिल हैं.

बता दें कि, शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म ‘दीवाना (Deewana)’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ में नेगेटिव रोल्स से वह छा गए, लेकिन दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (DDLJ) ने उन्हें ‘रोमांस के बादशाह’ के रूप में स्थापित कर दिया था. SRK ने अब तक हिंदी सिनेमा में 3 दशकों तक काम किया है और अब तक 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिलहाल, शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान (Pathaan) को लेकर चर्चा में हैं जो अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट