Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बाउंसर महिला ने पुलिसकर्मियों पर चलाए लात-घूंसे, देखे वायरल Video

उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

उज्जैन पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में लाखों अनुयाई कथा सुनने के लिए पहुंचे हैं जिनके व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है लेकिन निधि सुरक्षा बाउंसर की बदतमीजी कहीं ना कहीं अनुयायियों और पुलिसकर्मियों पर भी देखने को मिल रही है महिला बाउंसर और महिला पुलिस कर्मी मारपीट का वीडियो आया सामने पुलिसकर्मी बार-बार उन्हें कह रहे थे कि आप अपने अपने लोगों को अंदर मत आने दे जिससे व्यवस्था बिगड़ती है

उस पर महिला बाउंसर ने पुलिसकर्मी महिला से बदतमीजी की उसके बाद अपशब्द कहकर पुलिसकर्मी से सीधे मारपीट करने लग गई जिसका बीच-बचाव करते हैं वीडियो आया सामने घटना कल की बताई जा रही है।

लोगों ने खेतों में शौच किया

कथा पंडाल में 60 हजार से ज्यादा लोग रात्रि विश्राम कर रहें हैं ये बाहरी शहरों से आए हैं। ऐसे में शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोगों ने खेतों में शौच किया। जिसकी वजह से सभी दूर गंदगी हो गई और भयंकर बदबू आ रही है। श्रद्धालु कथा श्रवण के दौरान बदबू की वजह से मुहं और नाक पर कपड़ा डाले रखे थे।

श्रद्धालुओं का कहना था कि आयोजन समिति को पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था करना थी। बाबा महाकाल की नगरी में सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। 4 से 10 अप्रेल तक यह कथा होगी। इसके लिए आसपास ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं, बल्कि दूर-दराज शहरों और अन्य प्रदेशों से 5 लाख भक्त शहर आ गए हैं। कथा के दूसरे ही दिन पंडाल को और आगे तक बढ़ाना पड़ा। हर व्यक्ति की भावना यही थी कि जैसे भी हो, एक बार पंडितजी की झलक दिख जाए। मेगा स्क्रीन पर कथाकार पंडित मिश्रा ने भजन सुनाया…मेरे बाबा दया करना…मैं तेरे भरोसे हूं…। पर दोनों हाथ खड़े करके सारे भक्त झूम उठे और उनके साथ यही भजन दोहराने लगे।

तपती धूप में चमचमाती सडक़ पर गरम हवा के थपेड़ों को चीरते हुए आस्थावानों के कदम कथा पंडाल की तरफ बढ़ रहे थे। सुबह 9 बजे से ही शहर की सडक़ों पर ई-रिक्शा में ठसाठस लोग कथा स्थल की तरफ जा रहे थे। करीब 1 किमी दूर ई-रिक्शा वाले छोड़ा तो भरी दोपहर में पैदल चलकर पंडाल में पहुंचे। यहां पहले से ही तीनों पंडाल फुल हो चुके थे। जिसे जहां जगह मिली, वह वहीं बैठ गया। 1 बजे से कथा शुरू होकर शाम 4 बजे तक चली।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट