Mradhubhashi
Search
Close this search box.

टीकाकरण केंद्रों पर लापरवाही के कारण, वैक्सीन लगवाने आए लोगों को हुई परेशानी


सारंगपुर। पहले जहां प्रशासनिक अमले को टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही थी तो अब लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर परेशानी झेलनी पड़ रही है। वजह है वैक्सीन के डोज के विरुद्ध टीकाकरण करवाने वाले हितग्राही टीकाकारण केंद्रों पर अधिक संख्या में पहुंच रहे है। इससे केंद्रो पर टीकाकरण के दौरान भारी अव्यवस्था में जिम्मेदारों की लापरवाही भी लगातार उजागर हो रही है। गुरूवार को शहर के 7 केंद्रों पर टीकाकरण शिविर लगे जहां 9 बजे से अभियान शुरु होना था लेकिन किसी केंद्र पर आपरेटर समय पर नहीं पहुंचे तो कही वैक्सीनेटर देरी से आए। जबकि टीकाकरण करवाने के लिए लोगों की कतारे सुबह 8 बजे से ही केंद्रो पर लगना शुरु हो गई थी। किलागेट स्थित कन्या शाला स्कूल, मौलाना आजाद, डंडियावाड़ी जमातखाना और मंडाई चौक स्थित जमातखाना सहित अन्य केंद्रो पर लोगों की भारी भीड़ टीकाकरण करवाने के लिए पहुंची।

2700 डोज का लक्ष्य था, केंद्रो पर 5 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे

गुरूवार को टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य अमले के द्वारा 7 केंद्रो पर 2700 डोज लगाने का लक्ष्य था। जिसमें 18प्लस के सभी लोगों को प्रथम एवं समय सीमा पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को द्वितीय डोज लगाना था। लेकिन केंद्रों पर अनुमानित करीब 5 हजार लोग पहुंचे गए। इस दौरान लगभग सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी नियम और मास्क के नियम टुटते नजर आए। नियमों का पालन कराने के लिए तहसीलदार सौरभ वर्मा ने केंद्र पर पहुंचकर लोगों को हिदायत दी।

शाम 5 बजे पहले ही पुरा होगा टीकाकरण का लक्ष्य

सारंगपुर शहर में टीकाकरण में 18 प्लस और 45 प्लस के हितग्राहियों को प्रात:9 बजे से शाम 5 बजे तक टीके लगाए जाना था जिसके तहत केंद्र वार्ड नं 5 प्रा. वि सारंगपुर 300 टीकाकरण लक्ष्य, वार्ड नं 6 खट्टानी कॉम्पलेक्स पठानवाड़ी 300 टीकारकण लक्ष्य, वार्ड नं 7 मांगलिक भवन 300 टीकाकरण लक्ष्य, श्ाास. उत्कृष्ट विद्यालय 300 टीकाकरण लक्ष्य, मौलाना आजाद स्कूल 300 टीकाकरण लक्ष्य, हाट-मंडाई जमात खाना 600 टीकाकरण लक्ष्य, वार्ड नं 13 डंडियावाडी जमातखाना 600 टीकाकरण किया गया।

कोविड़ टीकाकारण करवाने का उद्देश्य है कि हमारे शहर एवं देशवासियों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाया जा सकें। लेकिन मैं देख रहा हूं कि केंद्रो पर टीकाकरण करवाने पहुंच रहे लोग नियमों को तोड़कर कोरोना को निमंत्रण दे रहे है। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वह टीकाकरण करवाने पहुंचे तो नियमों को जरुर फॉलो रहें। तभी हम कोरोना को हरा सकते है। घबराने की जरुरत नहीं है प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण होगा ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट