Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर में ड्रोन कर रहा है खेतों में दवा का छिड़कांव !

अशोकनगर। खेतों में दवा का छिड़काव करने के दौरान किसानों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  लेकिन अब नई तकनीक का उपयोग कर केवल दस मिनिट में एक एकड़ भूमि पर दवा का छिड़काव कर सकते हैं।

चेन्नई की गरुड़ा ऐरोनेटिक स्पेस कंपनी  बनाया है जिसके माध्यम से दवा का छिड़काव किया जा सकता है। एक एकड़ में केवल दस लीटर पानी लगता है मात्र दस मिनिट में एक एकड भूमि पर दवा का छिड़काव हो जाता है। ड्रोन जब छिड़काव करता है तब हवा भी चलती है जिससे पत्ते, फूल, तना आदि पर जो कीड़े लार्वा आदि चिपके रहते हैं वे भी नीचे गिर जाते हैं।

किसानों को छिड़काव के लिए खेत के अंदर भी नहीं जाना पड़ता है इससे जहरीले कीड़ों से किसानों की रक्षा होती है लेबर भी नहीं लगानी पड़ती। यह तकनीक किसान बहुत आसानी से सीख सकते हैं।

दवा छिड़काव करने वाले ड्रोन की कीमत करीब चार लाख रुपये है। जिले में अधिकांशत: छोटे किसान हैं इस कारण उनके लिहाज से ड्रोन की कीमत काफी अधिक है। इस संबंध में कृषि अधिकारियों का कहना है कि यह सही है कि हर किसान इसे क्रय नहीं कर सकता है इसलिए किसान एक समूह में या अन्य माध्यम से क्रय करके इसे किराये पर भी चला सकते हैं।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट