Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Online Gaming से चमकी ड्राइवर की किस्मत, जीता 1.5 करोड़ का इनाम

Online Gaming से चमकी ड्राइवर की किस्मत

Online Gaming: करोड़पति बना, 49 रुपए से जीता 1.5 करोड़ का इनाम

Online Gaming:सेंधवा। बड़वानी जिले के सेंधवा के पेशे से ड्राइवर और किराए के मकान में रहने वाले युवक की किस्मत रातोरात चमकी और वह करोड़पति बन गया। आॅनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 ने उसे करोड़पति बना दिया है। जिससे युवक सहित परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। परिजन को आस पड़ोस में रहने वालों के साथ ही दोस्त, रिश्तेदार भी फोन लगाकर व घर आकर बधाई दे रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं।

Online Gaming:सेंधवा के वार्ड 3 घोड़ेशाह वली बाबा मोहल्ले में रहने वाले ड्राइवर शहाबुद्दीन करीब 2 साल से आॅनलाइन गेमिंग एप ड्रीम 11 में टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे थे। कोलकाता-पंजाब के बीच हुए मैच में शहाबुद्दीन ने 49 रुपए इंट्री फीस वाली कैटेगिरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया। पहले स्थान पाने पर उन्हें इनामी राशि डेढ़ करोड़ रुपए मिलेगी। डेढ़ करोड़ रुपए जीतने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

Online Gaming:दो साल से गेम खेल रहा

पेशे से ड्राइवर युवक शहाबुद्दीन का कहना है कि वह दो साल से यह गेम खेल रहा है और कोलकाता-पंजाब के मैच में उसने टीम बनाई और डेढ़ करोड़ रुपए की इनामी राशि जीत ली, जिसमें से 20 लाख रुपए विड्रोल किए हैं। 6 लाख रुपए टैक्स के रूप में कटेंगे और 14 लाख रुपए उसके खाते में आएंगे, जो अभी प्रोसेस में बता रहा है।

Online Gaming:सबसे पहले घर बनाऊंगा

1.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि का फर्स्ट प्राइज उसके ड्रीम11 वॉलेट में आ चुका है। युवक का कहना है कि वह किराए के मकान में रहता है और सबसे पहले उसका सपना है कि वह इस इनामी राशि से खुद का घर बनाए और उसके बाद कुछ अन्य व्यवसाय करेगा। इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है और लोग फोन लगाकर और घर आकर बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट