Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खिरकिया में ट्रेन की चपेट में आए युवक के दोनों पैर कटे

खिरकिया में ट्रेन की चपेट में आए युवक के दोनों पैर कटे

मां को लेडीज बोगी में बैठाकर दूसरी बोगी में जा रहा था, पैर स्लीप होने से हुआ हादसा

खिरकिया। खिरकिया रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में युवक के दोनों पैर कट गए। हादसे के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद लोग तत्काल उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल हरदा के लिए रैफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक छीपाबड़ खिरकिया निवासी युवक विजय सातनकर (28) मंडीदीप में अपने माता-पिता के साथ रहकर पेन बनाने वाली कंपनी में काम करता है। वह रविवार को अपनी मां के साथ मंडीदीप जाने के लिए खिरकिया स्टेशन पर आया था। सुबह करीब 11 बजे के आसपास मुंबई से अमृतसर की ओर जाने वाली 11057 पठानकोट एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर पहुंची।

इस दौरान अजय अपनी मां सुमति बाई को लेडीज बोगी में बैठाने के बाद पीछे की ओर लगी जनरल बोगी में बैठने दौड़ गया। इसी दौरान ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर स्लीप होने से फिसलकर प्लेटफार्म एवं ट्रेन के बीच आकर गिर गया। उसके दोनों पैरों पर से ट्रेन के पहिये निकलने से दोनों पैर कट गए।

घटना के बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। इस दौरान शाहरुख मंसूरी,अनीस एवं सुमित सहित एक अन्य युवक ट्रेन से गिरे युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया लेकर गए। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया। एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल भेजा गया।

लाड़ली बहना योजना का फार्म भराने बेटे को लाई थी गांव

मूलत: छीपाबड़ खिरकिया का रहने वाला रामविलास सातनकर अपनी पत्नी सुमति और इकलौते बेटे विजय के साथ मंडीदीप में प्राइवेट नौकरी करते हैं। शुक्रवार को उनकी पत्नी और बेटा छीपाबड़ लाड़ली बहना का फार्म भरने एवं राशन दुकान से मिलने वाला अनाज लेने आए थे। रविवार को मंडीदीप वापस जाने के दौरान यह हादसा हुआ।

घायल युवक की मां ने बताया कि उन्हें लेडीज बोगी में बैठाने के बाद वह जनरल बोगी में बैठने जा रहा था इस दौरान यह हादसा हो गया। जिसमें उनके बेटे के दोनों पैर कट गए हैं। वहींं, सिर में भी चोट आई है। हादसे के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट