Mradhubhashi
Search
Close this search box.

त्यौहारी सीजन में मिलावट करने वालो पर NSI की कार्रवाई करेगा जिला प्रशासन

भोपाल। राजधानी में त्योहारी रौनक नजर आने लगी है। पिछले 2 सालों से कोरोना का दंश झेल रहे शहर वासी संक्रमण की दर कम होने से इस बार दीपावली के त्यौहार को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।

त्योहार शुरू होने के पूर्व ही शहर के प्रमुख बाजारों में चहल-पहल नजर आ रही है तो वहीं जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कोरोना गाइडलाइन के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है। साथ ही त्योहारी सीजन के बीच खान पान से जहर घोलने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की भी बात जिला प्रशासन द्वारा कही जा रही है।

राजधानी भोपाल में कोरोना की संक्रमण दर कम होने के बाद दीपावली के त्यौहार की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। शहर के न्यू मार्केट, चौक बाजार,10 नंबर मार्केट,मनीषा मार्किट सहित प्रमुख बाजार दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हैं। शहर में ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर ग्राहकों की खासी चहल-पहल है। वहीं बाजारों में सजी मिठाइयों की दुकानें भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। त्योहारी सीजन में मिठाइयों के साथ मावे में मिलावट की शिकायतों पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि मिलावट के खिलाफ अभियान पूर्व से ही चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई त्योहारी सीजन में खानपान की चीजों के माध्यम से जहर घोलने की कोशिश करेगा तो जिला प्रशासन उसके खिलाफ सख्ती बरतते हुए एनएसए की कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट