Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निगम और रहवासियों के बीच हुआ विवाद, अधिकारियों को दी खुदखुशी की धमकी

इंदौर। इंदौर के चंद्रभागा महल कचहरी में बनने वाली सड़क में बाधक जर्जर मकानों को हटाने के पहले निगम और रहवासियों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान कई रहवासियों ने अधिकारियों को खुदखुशी करने की धमकी तक दे दी।

दरअसल रिवर साइड रोड़ निर्माण को लेकर कुछ लोगों का आरोप था कि टेक्निकल मार्किंग गलत लगाई गई है। जिससे कही 25 तो कही 30 फिट आ रहा है।

इसी से नाराज रहवासियों ने विवाद किया, हालांकि एडीएम पवन जैन ने रहवासियों को समझकर विवाद शांत करवाया, जिसके बाद निगम की कार्रवाई शुरू की गई। गौरतलब है कि ये सड़क इंदौर-जवाहर मार्ग से पागनीसपागा तक बनाई जा रही है जिसमें रिवर साइड रोड की सबसे बड़ी बाधा हटाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान कई बार   रहवासी और नगर निगम के अधिकारियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट