Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धर्म के बाद समाज परिवर्तन के खिलाफ तेज हुई मांग, लोगों ने संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा

उज्जैन। आदर्श मीणा समाज उत्थान और जन कल्याण सेवा समिति ने मीणा समाज के अध्यक्ष पर समाज परिवर्तन कराने के आरोप लगाए है। उनका कहना है कि बैरवा समाज के लोगों को भ्रमित कर मीणा समाज में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके विरुद्ध सर्व कल्याण बेरवा युवा संगठन समिति मध्य प्रदेश द्वारा कोठी कार्यालय पर संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।

बैरवा जाति के लोग म.प्र. के लगभग सभी जिलों में है इनमें से कुछ लोग बिरजा जाति के है जो कि बैरवा समाज के है। परन्तु म.प्र. की जाति सूची में इसका उल्लेख नहीं है इसका उल्लेख करने के लिए समाज के लोग निरंतर प्रयास कर रहे हैं। बैरवा समाज के लोगों का कहना है कि परन्तु आदर्श मीणा समाज उत्थान एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि वे बैरवा समाज छोड़कर मीणा समाज में सम्मिलित हो जाए, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। इस तरह का भ्रम फैलाने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। इसलिए सर्व कल्याण बेरवा युवा संगठन द्वारा आज कोठी पहुंचकर संभागायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और हम इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हैं

मुखय रूप से बैरवा समाज के लोगों का कहना है कि समाज में कुरीतियां फैलाने वाले लोगों के कारण आज समाज के बच्चों के भविष्य अंधकार में है। अगर बेरवा समाज के लोग पिछड़ा वर्ग में शामिल हो जाएंगे तो बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। रोजी रोटी से हमारे लोग वंचित हो जाएंगे।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट