Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में बनेगा ब्रॉड गेज मेट्रो, 900 किमी नर्मदा एक्सप्रेस-वे भारतमाला में होगा शामिल

इंदौर\भोपाल। इंदौर में ब्रॉड गेज मेट्रो बनाया जाएगा। इसके लिए नागपुर का फॉर्मूला अपनाने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान की बैठक हुई। इसमें एमपी में ब्रॉडगेज मेट्रो पर विशेष रूप से चर्चा की गई। सीएम ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों को ब्राडगेज मेट्रो से जोड़ा जाएगा। इसका उपयोग यात्रियों और गुड्स दोनों के लिए होगा। ब्रॉड गेज मेट्रो नागपुर की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी से विस्तृत रूप से चर्चा हुई है। इस दौरान मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी छवि भारद्वाज भी उपस्थित थीं। जल्द ही ब्रॉड गेज मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा सकता है। सीएम के मुताबिक केंद्रीय सड़क और आधारभूत ढांचा फंड योजना के तहत लगभग 4200 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर अग्रेषित किए गए हैं, जिनमें से गडकरी के इंदौर प्रवास के दौरान लगभग 1500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को स्वीकृति देने की घोषणा की जा चुकी है। बता दें कि गडकरी ने 16 सितंबर को इंदौर में 9577 करोड़ रुपए लागत की 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के प्रोजेक्ट्स के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की घोषणा की थी। उन्होंने बुधनी से जुड़े तीन नेशनल हाईवे को भी मंजूरी दी थी।

एमपी में इस साल 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट

बैठक में यह तय किया गया कि मध्यप्रदेश में इस साल 10 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट शुरू होंगे। एमपी सरकार की तरफ से मुख्य सचिव इकबाल सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि ये प्रोजेक्ट अगले दो वित्तीय वर्षों में पूरे किए जाएंगे. इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट इसी साल शुरू किए जाएं।

चार शहरों में बनेगा रिंग रोड

एमपी के चारों बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में रिंग रोड का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया से कराने का फैसला लिया गया है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी। यह प्रोजेक्ट एक साल में पूरा किया जाएगा। साथ ही अटल एक्सप्रेस-वे (चंबल) के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनेंगे और 900 किलोमीटर लंबे नर्मदा एक्सप्रेस-वे को भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में एक्सप्रेस वे के रूप में बड़ा तोहफा एमपी की जनता को दिया गया था।

इंडस्ट्रियल क्लस्टर को लेकर भी चर्चा

सीएम शिवराज सिंह ने मीडिया को बताया कि अटल एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर निर्माण को लेकर गडकरी से चर्चा हुई। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में रिंग रोड का निर्माण इंदौर के सुपर कॉरिडोर की तर्ज पर किया जाएगा, ताकि रिंग रोड के दोनों तरफ औद्योगिक गतिविधियां चालू हो सके। अटल एक्सप्रेस-वे (चंबल) के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनेंगे और 900 किमी लंबे नर्मदा एक्सप्रेस-वे को भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। हाल ही में एक्सप्रेस वे के रूप में बड़ा तोहफा एमपी को दिया गया था।

गडकरी ने मप्र सरकार को दिलाया भरोसा

  • भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों की रिंग रोड एनएचएआई द्वारा राज्य सरकार की ओर से मात्र 50 प्रतिशत की सहायता से तथा सीमेंट व स्टील पर जीएसटी में छूट के साथ बनाई जाएगी।
  • शहर की सभी सड़कों के हिस्से, जहां नया बायपास बनाया गया है, एकमुश्त सहायता योजना के तहत स्वीकृत किए जाएंगे। इससे करीब 25 शहरों को फायदा होगा।
  • एमपी पीडब्ल्यूडी स्विस चैलेंज मोड के तहत नई परियोजनाओं की योजना तैयार करेगा।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट