Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस आतंकी के पास से बरामद हुआ एंटीलिया के सामने विस्फोटक का मैसेज भेजने वाला मोबाइल

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने विस्फोटक रखने के तार आतंकियों से जुड़े पाए जा रहे हैं। जिस फोन से विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी लेने वाला मैसेज किया गया था, वह तिहाड़ जेल से बरामद हुआ है। फोन आईएम के आतंकी तहसीन अख्तर से बरामद हुआ है।

आतंकी तहसीन अख्तर से बरामद हुआ मोबाइल

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने विस्फोटक मिलने की साजिश के तार आतंकी हरकत का संकेत दे रहे हैं। तिहाड़ जेल की जिस बैरक नंबर 8 से मोबाइल बरामद हुआ है उसमें IM का आतंकी तहसीन अख्तर बंद है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी तहसीन अख्तर से बरामद किया।

आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने ली थी जिम्मेदारी

पुलिस का दावा है कि इस फोन से ही आतंकी तहसीन टेलीग्राम चैनल ऑपरेट कर रहा था। पुलिस का कहना है कि जप्त फोन की फोरेंसिक जांच की जाएगी। इस मामले में सुराग मिलने के बाद एजेंसी को फोन ट्रैक करने के लिए कहा गया था। इस फोन से ही टेलीग्राम चैनल बनाया गया था। एंटीलिया के सामने 24 फरवरी को विस्फोटक से भरी गाड़ी रखने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने 28 फरवरी को ली थी। लेकिन अगले ही दिन एक और टेलीग्राम चैनल से इसी संगठन ने एक पोस्टर जारी कर इस बात से साफ इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट