Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Delhi Metro: गर्ल्स और रील्स से तंग आ चुकी अब दिल्ली मेट्रो ! DMRC ने यात्रियों को दी ये समझाइश

Delhi Metro: Delhi Metro is now fed up with girls and reels

आरती शर्मा – Delhi Metro के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. मेट्रो की वायरल गर्ल्स , रील्स और फोटोशूट से दिल्ली मेट्रो तंग आ चुकी है दिल्ली मेट्रो द्वारा लगातार ट्रेन में फोटो और वीडियोग्राफी न करने की अपील की जाती है मेट्रो ने अब तो कारवाही करने तक की चेतावनी दे डाली है और इसी बीच अब Delhi Metro ने लोगो को समझने की कोशिश भी की है की किस तरह से मेट्रो में रील्स बनाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

DMRC ने दिया एक बड़ा सन्देश

ट्विटर पर Delhi Metro के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर एक ग्राफ़िक्स शेयर किया गया है जिसमे व्यक्ति के मस्तिष्क को होने वाले माईग्रेन , हइपर्टेंशन और स्ट्रेस लेवल से ज्यादा, मेट्रो में डांस करने को अधिक परेशान करने वाला बताया गया है इस ग्राफ़िक के जरिये यह बताने की कोशिश की गयी है की मेट्रो में लोगो को सबसे ज्यादा परेशानी ट्रैन में रील्स बनाने से होती है तो कृपया Delhi Metro में ऐसा न करे। इसके साथ DMRC ने यह भी लिखा की मेट्रो में travel करे trouble न करे।

सोशल मीडिया पर लोगो की प्रतिक्रियाएं

इसके बाद ट्विटर पर लोगो ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। कई यूज़र्स ने इन सबके लिए Delhi Metro को ही जिम्मेदार ठहराया और कहा की अगर मेट्रो ऐसे लोगो को जेल में डाले तो शायद लोग अश्लील वीडियो न बनाये या फिर ऐसे लोगो पर जुर्माना लगाया जाएं। साथ ही एक अन्य यूज़र ने लिखा ऐसे लोगो को मेट्रो यात्रा करने की अनुमति ही न दे जो मेट्रो की छवि को ख़राब करते है ,मेट्रो यातायात का एक अच्छा साधन है ना कि नृत्य का।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट