Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डीडीसीए के डायरेक्टर ने कहा- अब ठीक हैं रिषभ पंत, बीसीसीआई तय करेगा आगे के इलाज की योजना

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए. 30 दिसंबर को हुए इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. हादसा भयंकर था, ऋषभ बाल-बाल बचे.. चमत्कार ही कहेंगे कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई. करियर पर कोई खतरा नहीं है लेकिन सवाल है कि वो फिर से कब बल्ला थामेंगे ..?

स्पोर्ट्स डॉक्टरों की मानें तो ऋषभ के लिगामेंट टीयर के इलाज में वक्त लगेगा और करीब 6 महीने वो शायद ही ग्राउंड पर लौट पाएं. दिल को दहलाने वाले सड़क हादसे में ऋषभ को चमत्कार ने बचा लिया. चोट भी इतनी गंभीर नहीं है कि करियर पर खतरा हो लेकिन फिलहाल ग्राउंड से दूर जरूर हो गए. चोट के हिसाब से पंत की 5-6 महीने से पहले वापसी मुश्किल है. ऋषभ को सिर-पीठ-पैर-घुटने और टखने में चोट लगी है.

माना जा रहा है कि सूजन के कारण टखने और घुटने का एमआरआई अभी नहीं हो पाया है. इसके बाद ही पंत की चोट का सही अंदाज हो पाएगा. DDCA की टीम ने ऋषभ पंत से मुलाकात की, चोट का जायजा लिया और इलाज कर रहे डॉक्टरों से मिले. DDCA की रिपोर्ट पर बीसीसीआई पंत के आगे के इलाज पर फैसला लेगा. संभव है यात्रा के लिए फिट होने पर पंत को एयरलिफ्ट किया जा सकता है. बोर्ड के पैनल में शामिल डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला तय कर सकते हैं कि पंत को इलाज के लिए विदेश भेजा जाए या नहीं.

गौरतलब है कि ऋषभ विकेटकीपर बैट्समैन हैं और आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं, लंबे-तगड़े शॉट्स लगाते हैं. बल्लेबाजी के लिए पीठ, हाथ, कलाई, पैर, लिगामेंट्स, घुटने, टखने का मजबूत रहना जरूरी है. विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर घंटों खड़े रहना पड़ा है, झुकना पड़ा था, छलांग लगानी पड़ेगी. अगर ऋषभ पंत अगले तीन से चार महीने तक ग्राउंड परनहीं लौटते हैं तो फिर वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ और आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं.

ऋषभ के हादसे वाली थ्योरी पर भी विवाद उठने लगा है. पुलिस ने झपकी को हादसे की वजह बताई लेकिन ऋषभ से मिलने के बाद DDCA ने सड़क के गड्ढे को भीषण हादसे का कारण बता दिया. अब इस हादसे पर विवाद है, इससे कोई इनकार नहीं कर रहा कि ऋषभ पंत की कार तेज रफ्तार में थी.

क्लोजिंग- बता दें कि शनिवार देर शाम को यह जानकारी सामने आई थी कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की स्थिति में अब काफी सुधार है और डॉक्टरों ने अभी तय नहीं किया है कि उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना है या नहीं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट