Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भगवान महाकाल की भस्म आरती के साथ हुई नए साल की शुरुआत, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

उज्जैन देश भर में भक्त अपने नए साल की शुरुआत देवालयों में देव आराधना से करते हैं। उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल हुए और दर्शन लाभ लिए।

धार्मिक नगरी उज्जैन में नए साल की शुरुआत बाबा महाकाल की भस्मारती से की गई। देश भर से आए हजारो श्रद्धालुओं ने भस्मारती में शामिल होकर नए वर्ष की मंगलकामना की। नव वर्ष के अवसर पर बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया और महाआरती हुई। ऐसी मान्यता है की बाबा महाकाल की भस्मारती की एक झलक पाने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। महाकालेश्वर मंदिर में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने सुबह तीन बजे महाकाल की भक्ति में लीन होकर अपने नए साल की शुरुआत की।

नए साल की पहली सुबह में बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक हुआ अर्थात् दूध, दही, घी, शकर व शहद से बाबा को नहलाया गया। उसके बाद चंदन का लेपन कर सुगन्धित द्रव्य चढ़ाए और भाँग से शृंगारित किया गया इस बीच पंडितो द्वारा मंत्रोचारण किए गए। फिर बाबा को श्वेत वस्त्र ओढ़ाकर भस्म रमाई गई । भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे,ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्मार्ती की गई ।नए साल की भस्मारती में शामिल होने आए श्रधालुओ में खासा उत्साह देखा गया। किसी ने अपने परिवार की सुख शांति के लिए कामना की तो किसी ने देश के अमन चेन व समृद्धि को लेकर मत्था टेका।

देश भर से आने वाले भक्त नव वर्ष पर भगवान महाकाल के दर्शन कर पुरे वर्ष के लिए कामना करते है। भस्म आरती के बाद दिन भर श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला देर रात 11 बजे ताक निरन्तर चलता रहेगा। उज्जैन से धर्मभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट