Mradhubhashi
Search
Close this search box.

DDC Election: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव में भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत की जीत ने घाटी में अलगाववाद को एक तरह से दरकिनार कर दिया है। प्रत्याशियों नें बेखौफ होकर प्रचार किया और मतदाताओं ने निडर होकर विकास और जम्मू-कश्मीर के भविष्य पर मुहर लगाई।

भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणाम आ गए हैं। कुल 280 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। भाजपा ने सबसे ज्यादा 74 सीटें जीता है, जो किसी एक पार्टी द्वारा जीती गई ये सबसे ज्यादा सीटें हैं। वहीं गुपकार गठबंधन ने 112 सीटों पर कब्जा जमाया है। कांग्रेस 26 सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर है जबकि निर्दलीय 49 सीटें जीतने में कामयाब रहे हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में ये पहला चुनाव है।

जम्मू के 10 में से 4 जिलों में भाजपा को मिला बहुमत

सीमापार से चुनाव में बाधा डालने की लाख कोशिशें की गई लेकिन दुश्मन के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। जम्मू क्षेत्र में भाजपा को 10 में से 6 जिलों में बहुमत मिला है। इसके अलावा 4 जिला में उसको निर्दलीय और दूसरे दलों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा कश्मीर घाटी में भी पहली बार भाजपा अपना खाता खोलने में कामयाब रही है। वहां पर उसको तीन सीटे मिली है, जिसको बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट