Mradhubhashi
Search
Close this search box.

न्यायालय बड़वाह ने देश की आजादी का 77 वां पर्व मनाया

न्यायालय बड़वाह ने देश की आजादी का 77 वां पर्व मनाया

न्यायाधीश शुभ्रा सिंह ने किया ध्वजारोहण, विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

विपिन जैन/बड़वाह – न्यायालय बड़वाह में सरस्वतीजी और गांधीजी की तस्वीर पर न्यायाधीशगण व अधिवक्तागण ने माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर 77वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई शुभकामनाएं प्रदान की न्यायाधीश शुभ्रा सिंह तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह के अध्यक्ष और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा ध्वजारोहण ध्वजारोहण किया गया। न्यायाधीश शुभ्रा सिंह ने विधिक साक्षरता के अंतर्गत देश के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत करवाया।

आपने सभी कर्मचारियों व अधिवक्तागण की उपस्थिति में न्यायपालिका को देश की लोकतांत्रिक इकाई का सबसे मजबूत आधार स्तंभ बताते हुए उसकी मजबूती के लिए समर्पित भाव से समस्त जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए अपने कर्तव्य और अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए सहयोग करने की, देश के झंडे के प्रति समर्पण की भावनाओं को बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रणय गावशिंदे ने वर्तमान सरकार द्वारा नए कानून बनाए जाने, कानून में संशोधन किए जाने की रूपरेखा को सामने लाते हुए अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून से मुक्ति दिलाने की उत्तम पहल का स्वागत किया।

न्यायाधीश श्रीमती विकसिता मरकाम द्वारा देशभक्ति का गीत सुनाया, जबकि न्यायाधीश मुकेश कोरी और आरती सिंह द्वारा सभी को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं देते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने की अपेक्षा की। अधिवक्ता शिवकुमार बाजपेई द्वारा देश की आजादी के आंदोलन की ओजस्वी छवि सामने रखी वहीं कर्मचारियों की तरफ से विवेक दुबे, हरिओम शाह ने अपने विचार व्यक्त किए, अधिवक्ता जितेंद्र पाटीदार द्वारा देश की आजादी को बनाए रखने के लिए लोकतंत्र को मजबूत करने में न्यायपालिका के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जितेंद्र सेन द्वारा सभी से देश की आजादी के महत्वपूर्ण पलो को दैनिक जीवन में भी सदैव सद्भाविक रूप से जीवंत बनाए रखने की बात कही। श्री मुकेश अत्रे, लक्ष्मी विश्वकर्मा, मयंक बिल्लौर ने भी अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट