Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पार्षद पर लगाया गया जमीन पर कब्जा करने का आरोप

इंदौर। मूसाखेड़ी मयूर नगर क्षेत्रीय पार्षद वंदना कमल यादव पर जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में अवैध निर्माण करने का पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

जहां एक और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भू माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है वही एक मामला इंदौर के मुसाखेड़ी क्षेत्र के मयूर नगर का है यहां पर नजूल शासकीय जमीन पर उच्च न्यायालय द्वारा स्टे आदेश पारित करने के बाद भी पार्षद वंदना कमल यादव के संरक्षण में गुंडों उनके साथियों द्वारा जमीन पर कब्जा कर दुकानें और धर्मशाला बनाई जा रही है पीड़िता उषा परमार द्वारा बताया गया है कि हमारी पुरखों की जमीन पर भूमाफिया और पार्षद के संरक्षण में कब्जा किया जा रहा है और अवैध निर्माण बनाए जा रहे हैं जिसकी शिकायत इंदौर कलेक्टर डीआईजी, आईजी सहित अन्य अधिकारी एवं गृहमंत्री को की गई है इसके बावजूद भी क्षेत्रीय पार्षद द्वारा साठगांठ कर अवैध निर्माण कर दुकान बनाई जा रही है।

जबकि पूरे मामले में पीड़िता उषा परमार द्वारा जमीन को लेकर कोर्ट में चल रहे मामले में विचाराधीन है वही कोर्ट के स्टे आने के बाद भी भूमाफिया द्वारा भूमि पर जबरन कब्जा का निर्माण किया जा रहा है पीड़ित द्वारा बताया गया कि अब पूरे मामले में अब सीएम को इनकी शिकायत की जाएगी वही भू माफिया सख्त सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट