Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निगम ने की राजस्व वसूली में सख्ती दिखाना शुरू, बकाया राशि को लेकर की कार्रवाई

इंदौर। इंदौर नगर पालिका निगम ने राजस्व वसूली में सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को नगर निगम ने सम्पत्ति कर और कचरा संग्रहण शुल्क की राशि बकाया होने पर राजवाड़ा की एक साथ 50 से अधिक दुकानों को सील कर दिया ।

नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने सोमवार को सभी एआरओ की बैठक आयोजित कर राजस्व वसूली में सख्ती दिखाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मंगलवार को नगर निगम की टीम ने बकाया राशि को लेकर राजवाड़ा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 50 से अधिक दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों का संपत्ति कर और कचरा संग्रहण शुल्क की बकाया था। वहीं नगर निगम की टीम को देखते ही कई दुकानदारों ने कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही बकाया राशि का भुगतान किया।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट