Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: पिछले 50 दिनों में कोरोना के सबसे कम मामले, कोविड की रफ्तार पर लगी लगाम

Coronavirus: कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार पर लगाम लगती जा रही है। रोजाना कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आने के साथ-साथ सक्रिय रोगियों की संख्या भी घट रही है। पिछले 20 दिनों के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो सक्रिय रोगियों की संख्या में 17 लाख से भी ज्यादा की कमी आई है।

1.52 लाख नए मामले हुए दर्ज

मई महीने के आखिरी दिन 31 मई सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1.52 लाख नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 मई को देश में सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या 37.45 लाख दर्ज की गई थी, जो सोमवार को घटकर 20.26 लाख रह गई है। कुल मिलाकर 20 दिनों में 17 लाख से भी अधिक की कमी आई है। सक्रिय रोगी घटने से संक्रमण का फैलाव भी कम होता है। वहीं इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी तीन हजार से ज्यादा है।

88416 सक्रिय रोगी हुए कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राहत की बात यह है कि रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या बीमार होने वालों से लगातार ज्यादा बनी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2.38 लाख लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। 1.52 लाख नए संक्रमित मामले पाए गए। इस प्रकार एक दिन में 88416 सक्रिय रोगी कम हुए हैं। इस वक्त देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब तक कुल संक्रमितों हुए लोगों की 7.2 फीसदी है, लेकिन देश के पांच राज्य अभी भी चिंता की वजह बने हुए हैं। इन राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इनमें दादर में छह, लक्षदीप में 28, मणिपुर में 452, नगालैंड में 67 तथा सिक्किम में 130 मरीज बढ़े हैं।

50 दिनों में सबसे कम संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को कोरोना के 152734 नए मामले पाए गए ,जो पिछले 50 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 11 अप्रैल को 152879 मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े में कमी आई है, लेकिन अभी भी यह तीन हजार के ऊपर बना हुआ है। इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में मरने वालों की संख्या में भी कमी होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट