Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आज से रोजमर्रा की सेवाओं और नियमों में हुआ बदलाव, जानिए कैसा रहेगा आपकी जिंदगी पर असर

नई दिल्ली। अगले महीने यानी जून से आपकी रोजाना की जरूरतों से जुड़ी सेवाओं और नियमों में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। इन परिवर्तनों का असर आपकी रोजाना की जिंदगी पर पड़ेगा और इन नियमों के मुताबिक आपको भी अपने कामकाज में थोड़ परिवर्तन करना पड़ेंगे। पीएफ से लेकर यूट्यूब और घरेलू हवाई यात्रा से लेकर बैंक के नियमों में बदलाव हो रहा है।

पीएफ खाता को आधार से जोड़ना हुआ जरूरी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पीएफ को लेकर बड़ा बदलाव किया है। ईपीएफओ ने नियोक्ताओं को निर्देश दिया हैं कि 1 जून के बाद से यदि कोई खाता आधार से लिंक नहीं है या फिर यूएनएस आधार वेरिफाइड नहीं है तो उसका इलेक्ट्रोनिक चालान कम रिटर्न नहीं भरा जा सकेगा। इस अवस्था में पीएफ खाताधारकों को भी नियोक्ता की ओर से मिलने वाला हिस्सा रोका जा सकता है। इसलिए समय रहते पीएफ खाते को आधार से लिंक करा लें।

आयकर विभाग की नई वेबसाइट हुई लॉन्च

करदाताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आयकर विभाग नई वेसबाइट लॉन्च करने जा रहा है। आयकर विभाग ने कहा है कि 7 जून को आयकर रिटर्न भरने के लिए एक नया पोर्टल ई-फाइलिंग 2.0 शुरू करेगा। इसके माध्यम से उपभोक्ता मोबाइल के जरिये भी रिटर्न भर सकेंगे। रिफंड की रफ्तार भी काफी तेज होगी।

यूट्यूब की कमाई पर लगेगा कर

यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करके पैसे कमाने की बात अब काफी आम हो गई है लेकिन जून से इसके नियमों में बदलाव होने जा रहा है। अब इससे होने वाली कमाई पर टैक्स देना पड़ सकता है। यूट्यूब की इस नई टैक्स पॉलिसी की शुरुआत जून 2021 से होगी। इस पॉसिली के तहत कमाई पर 24 फीसदी प्रतिमाह के हिसाब से टैक्स देना होगा और हर महीने कंटेंट क्रिएटर्स को नए नियम के तहत अपनी कमाई का 31 मई से पहले ब्यौरा देना होगा। इसके साथ ही गूगल फोटो की मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा एक जून 2021 से बंद हो रही है। कंपनी इसके स्थान पर पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल लेकर आएगी।

हवाई यात्रा होगी महंगी

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने देश में पिछले साल किराए में लगाए न्यूनतम किराए की सीमा को बढ़ा दिया है। इसके तहत हवाई यात्रा के किराए में अलग-अलग अवधि वाले विमानों के किराए में 13 से 16 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार 40 मिनट की दूरी वाले विमानों के न्यूनतम किराये की सीमा 2,300 से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दी गई है। वहीं 40 से 60 मिनट के सफर वाली फ्लाइट के न्यूनतम किराये की सीमा 2,900 की जगह अब 3,300 रुपये कर दी गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट