Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus:हरिद्वार कुंभ में भी कोरोना का कहर, जानिए ताजा हालात

Coronavirus: एक बार फिर कोरोना का खौफ अपने पैर फैलाने लगा है और तेज रफ्तार से लोगों को अपने आगोश में लेता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो 47,009 संक्रमित पाए गए, जिसमें से 213 की मौत हो गई और 21,206 ठीक हो गए।

महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 30,535 संक्रमित मिले, जो कोरोना के दौर में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 11 सितंबर 2020 को 24,886 केस पाए गए थे, उस समय यह सबसे ज्यादा थे। इस तरह कुल मिलाकर देश में अब तक 1.16 करोड़ लोग इस महामारी का शिकार हो चुके हैं। अब तक कोरोना वायरस से देश में 1.60 लाख लोग जान गंवा चुके हैं और 1.11 करोड़ ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 3 लाख 31 हजार 671 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कुंभ मेले में कोरोना का कहर

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको शनिवार को AIIMS कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हरिद्वार में इन दिनो कुंभ मेला चल रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी को कुंभ मेले में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए खत लिखा है। इस समय 10 से 20 तीर्थयात्री और 10 से 20 स्थानीय लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट