Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: 81 दिन पहले के स्तर पर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 24 घंटों में दर्ज हुए 58,562 नए केस

Coronavirus: देश धीरे-धीरे कोरोना वायरस के कहर से बाहर आ रहा है और संक्रमितों का आंकड़ा कम होता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के आंकड़े पर यदि नजर डालें तो कोरोना के 58,562 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही 87,493 मरीज ठीक भी हुए हैं।

अब तक 3.86 लाख लोगों की हुई मौत

देश में सक्रिय मरीजों के आंकड़े में 30,518 की कमी दर्ज की गई है। इसके साथ ही 24 घंटों में 1,537 की मौत हो गई है। इस तरह 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों की संख्या पिछले 81 दिनों में सबसे कम है। अब तक कोरोना संक्रमण के 2.98 करोड़ मामले सामने आए हैं। इनमें से 2.87 करोड़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 3.86 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है और अभी 7.24 लाख लोग इलाज करवा रहे हैं। देश में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों रल, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात में अभी आंशिक लॉकडाउन के हालात है।

केंद्र सरकार के सख्त निर्देश

केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी विनाशकारी लहर से सबक लेते हुए राज्यों से कहा है कि लॉकडाउन में ढील देने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। केंद्र ने राज्यों को 5 सूत्रीय फॉर्मूले को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और वैक्सीनेशन शामिल है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 110 नए मामले सामने आए। 365 लोग ठीक हुए और 30 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 7.89 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.77 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,737 लोगों की मौत हो गई। 2,442 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट