Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना के मोर्चे से आई राहतभरी खबर, 4 दिनों से लगातार कम हो रहे हैं मामले

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। तीसरी लहर की आशंका के बीच महामारी की गिरती दर से देशवासी काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

सक्रिय मामले हुए कम

पिछले 24 घंटों के कोरोना के आंकड़ों पर नजर डाले तो 35 हजार 499 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट का दौर जारी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। एक्टिव केस देश में अब तक दर्ज किए गए कुल मामलों का 1.26 फीसदी है। कोरोना से स्वस्थ मरीजों का प्रतिशत 97.40 पर पहुंच गया है। इस वक्त देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 2 हजार 188 इलाजरत मरीज हैं।

स्वस्थ लोगों का आंकड़ा बड़ा

अभी तक देश में कोरोना से कुल 3 करोड़ 11 लाख 39 हजार 457 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी पर बनी हुई है। राहत देने वाली खबर यह है कि देश में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार 686 मरीज ठीक हुए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट